/newsnation/media/media_files/2025/09/21/ind-vs-pak-asia-cup-2025-pitch-report-2025-09-21-08-18-18.jpg)
IND vs PAK - Asia Cup 2025 - Pitch Report Photograph: (Source - Google)
IND vs PAK Asia Cup 2025: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज यानि 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होने वाला है. एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में चिर-प्रतिद्वंदी आमने-सामने हैं. इससे पहले दुबई के मैदान पर ही दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी जिसमें टीम इंडिया ने एकतरफा 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब रविवार वाले मैच में पिच कैसी रहेगी और टॉस पर नतीजा कितना निर्भर करने वाला है, आइए जानते हैं.
पिच पर स्पिनर्स का रहेगा बोलबाला
भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों का रोल काफी अहम होने वाला है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच अमूमन धीमी गति की रहती है. गेंद बल्ले पर रुक कर आती है साथ ही फिरकी गेंदबाजों को घुमाव मिलता है. 14 सितंबर को हुए भारत-पाक मैच को ही देख लें तो कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए थे तो पाकिस्तान के सैम अयूब ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया. इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 130-140 के बीच रहने का अनुमान है.
टॉस पर रहेगी निर्भरता
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस की महत्वता भी ज्यादा है. 21 सितंबर को तापमान 40 डिग्री तक जाने की संभावना है, साथ ही रात को ओस भी आने वाली है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही साबित हो सकता है. इस स्टेडियम में अबतक 112 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 52 मुकाबले जीतें हैं तो लक्ष्य का पीछा करते हुए 59 टीमों को जीत हासिल हुई है. वहीं टॉस जीतने वाली टीम ने 57 फीसदी मैच जीते हैं. इन आंकड़ों से साफ है कि दुबई में टॉस जीतो, मैच जीतो हो सकता है.
भारत का दुबई में रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अबतक 9 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें से 6 में जीत हासिल हुई है, अब पाकिस्तान के खिलाफ भी विजय रथ दौड़ाने के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती पर खासा निर्भर होना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें - "जब हम मैदान पर होंगे तो", सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले फैंस से की खास अपील
यह भी पढ़ें - SL vs BAN: आखिरी ओवर में रोमांचक अंदाज में जीता बांग्लादेश, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया
यह भी पढ़ें - Smriti Mandhana: 42, 45, 58, 117, 125, पिछले 5 वनडे में जमकर गरजा है स्मृति मंधाना का बल्ला, रनों का लगाया अंबार