"जब हम मैदान पर होंगे तो", सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले फैंस से की खास अपील

टीम इंडिया को आज यानि 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 का पहला मुकाबला खेलना है इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने भारतीय फैंस से खास अपील की है.

टीम इंडिया को आज यानि 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 का पहला मुकाबला खेलना है इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने भारतीय फैंस से खास अपील की है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Suryakumar Yadav - Asia Cup 2025

Suryakumar Yadav - Asia Cup 2025 Photograph: (Source - Google)

IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एशिया कप 2025 में अपने बयान और अंदाज के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ हैंडशेक विवाद के बाद पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस सूर्या की बातें और तरीका हर भारतीय फैन का दिल जीत रहा है. अब टीम इंडिया को आज यानि 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 का पहला मुकाबला खेलना है इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने भारतीय फैंस से खास अपील की है. 

Advertisment

सूर्यकुमार यादव ने फैंस को दिया संदेश 

भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच की दीवानगी फैंस के सिर चढ़ कर बोलती है. टीवी के सामने से तो दर्शक हटते नहीं हैं साथ ही स्टेडियम भी खचाखच भरे रहते हैं. लेकिन 14 सितंबर को भारत-पाक की भिड़ंत का आलम कुछ अलग था. पहलगाम हमले की घटना से आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के खेलने का विरोध किया और मैच का बॉयकॉट भी किया. स्टेडियम भी 25 फीसदी खाली था. ऐसे में अब सूर्यकुमार यादव ने फैंस से समर्थन की मांग की है. उन्होंने कहा, 

"जैसे देश के लोग हर मैच में समर्थन करते हैं इस मैच में भी सहयोग देंगे. मैं सभी से कहूंगा कि आप आए और आराम से बैठकर मैच का आनंद लें. जब भारत की टीम मैदान पर उतरेगी तो हम सभी अपना बेस्ट देंगे". 

भारत-पाक मुकाबले के शोर से कैसे दूर होते हैं सूर्या? 

प्रेस वार्ता के दौरान सूर्यकुमार यादव से भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के शोर से दूर रहने के तरीके को लेकर भी सवाल पूछा गया. जिसपर उन्होंने मजेदार अंदाज में कहा कि वह अपना फोन ही बंद कर देते हैं. भारतीय कप्तान ने कहा, 

"मैं सिर्फ अपने कमरे में रहता हूं और फोन बंद कर देता हूं, यही सबसे अच्छा तरीका मुझे लगता है. लेकिन यह कहना आसान है क्योंकि कई बार आपको बाहर जाना होता है, दोस्तों से मिलना होता है. इसीलिए यह थोड़ा मुश्किल होता है". 

फाइनल पर भारत की निगाहें 

इसके साथ ही अपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज यानि रविवार को भारत और पाकिस्तान दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ने वाले हैं. सुपर-4 चरण में दोनों टीमों को 3-3 मुकाबले खेलने हैं, टॉप-2 रहने वाली टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में प्रवेश करेगी. 

यह भी पढ़ें - IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बादशाहत कायम रखने उतरेगा भारत, दोनों की प्लेइंग-11 ऐसी हो सकती है

यह भी पढ़ें - SL vs BAN: आखिरी ओवर में रोमांचक अंदाज में जीता बांग्लादेश, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

यह भी पढ़ें - Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने किया वो काम, जो आज तक नहीं कर पाया कोई, विश्व क्रिकेट में बजाया डंका

IND vs PAK Asia Cup 2025 SURYAKUMAR YADAV
Advertisment