/newsnation/media/media_files/2025/09/20/smriti-mandhana-2025-09-20-19-56-49.jpg)
Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने किया वो काम, जो आज तक नहीं कर पाया कोई, विश्व क्रिकेट में बजाया डंका Photograph: (X)
Smriti Mandhana: भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया वीमेंस टीम के बीच खेला जाने वाला तीसरा वनडे रोमांचक मोड़ पर जाता हुआ नजर आ रहा है. पहले खेलकर कंगारुओं ने 400 से अधिक का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया. जवाब में टीम इंडिया ने भी पलटवार किया.
जिसका श्रेय टीम की धुरंधर सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को जाता है. जिन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरा शतक जड़ दिया. उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. जो भारत की तरफ से पहले किसी ने नहीं बनाया था.
स्मृति मंधाना ने जड़ा शानदार शतक
स्मृति मंधाना ने विश्व क्रिकेट में एक बार फिर अपना डंका बजाया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया वूमेन के खिलाफ तीसरे ओडीआई में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब मंधाना ने महज 50 गेंदों पर अपना 13वां एकदिवसीय शतक जड़ दिया. उन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में 125 रनों की धुआंधार पारी खेली. उनकी ये इनिंग्स केवल 63 गेंदों पर आई.
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 17 चौके व 5 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 198.41 का रहा. ग्रेस हैरिस ने एश्ले गार्डनर के हाथों कैच करवाकर उनकी लाजवाब बल्लेबाजी का अंत किया. हालांकि तब तक स्मृति हरलीन देओल के साथ दूसरे विकेट के लिए 53 व हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 121 रन जोड़ चुकी थीं.
ये भी पढ़ें: India Women vs Australia Women: तीसरे वनडे में मुश्किल में भारत, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 412 रन, बेथ मूनी का शानदार शतक
ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम की आन बान और शान स्मृति मंधाना ने एक बार फिर बता दिया कि आखिर क्यों उनकी गिनती वीमेंस क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. 29 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में लगातार दूसरा शतक लगाया.
इससे पहले दूसरे वनडे में मंधाना के बल्ले से 91 बॉल पर 117 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी. तीसरे ओडीआई में सैंकड़ा जड़ने के साथ ही स्मृति पहली भारतीय वीमेंस टीम की पहली खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 2 बार लगातार दो मैचों में शतकीय पारी खेली.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
First #TeamIndia batter to score back-to-back ODI hundreds twice in women's cricket 🔥
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 20, 2025
Exemplary batting from Smriti Mandhana 🙌
Updates ▶️ https://t.co/Z0OmZGVfVU#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank | @mandhana_smritipic.twitter.com/6tGBaqkAme
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने वैभव सूर्यवंशी समेत पूरी अंडर-19 टीम का किया मार्गदर्शन, BCCI ने शेयर की तस्वीरें