Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने वैभव सूर्यवंशी समेत पूरी अंडर-19 टीम का किया मार्गदर्शन, BCCI ने शेयर की तस्वीरें

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने अंडर-19 क्रिकेट टीम के साथ अपना अनुभव साझा किया. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इसकी तस्वीरें अपलोड की.

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने अंडर-19 क्रिकेट टीम के साथ अपना अनुभव साझा किया. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इसकी तस्वीरें अपलोड की.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rohit Sharma shares his experience with Vaibhav Suryavanshi and entire U-19 team

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने वैभव सूर्यवंशी समेत पूरी अंडर-19 टीम का किया मार्गदर्शन, BCCI ने शेयर की तस्वीरें Photograph: (X)

Rohit Sharma: रोहित शर्मा टीम इंडिया के स्तंभ माने जाते हैं. टीम में उनका कद काफी बड़ा है. हिटमैन ने अपनी बल्लेबाजी की बदौलत विश्व क्रिकेट में अपना लोहा मनवाया है. वो इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे में 3 दोहरे शतक लगाए हैं.

Advertisment

इसके अलावा भी उनके नाम ढेरों रिकॉर्ड दर्ज है. रोहित के पास 18 साल का अनुभव है. जो उन्होंने वर्तमान अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ साझा किया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फोटोज अपलोड की हैं. जो देखते ही देखते वायरल हो रही हैं. 

रोहित शर्मा ने अपना अनुभव किया साझा

रोहित शर्मा शनिवार 20 सितंबर को बेंगलुरु में स्थिति बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे. जो पहले एनसीए (NCA) के नाम से जाना जाता था. यहां पहुंचकर रोहित ने भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ समय बिताया. हिटमैन ने उनके साथ अपना अनुभव बांटा. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की.

एक फोटो में भारतीय दिग्गज गंभीर हावभाव के साथ युवा खिलाड़ियों के साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं बाकी सभी उन्हें ध्यान से सुन रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में रोहित शर्मा अंडर-19 प्लेयर्स के साथ पोज कर रहे हैं. बता दें कि इसमें बिहार के 14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी भी शामिल हैं.

जिन्होंने आईपीएल 2025 के दौरान तूफानी शतक लगाकर तहलका मचा दिया था. उनके अलावा मुंबई के बैटर आयुष म्हात्रे भी दिख रहे हैं. आयुष ने पिछले आईपीएल में सीएसके की ओर से खेलते हुए कुछ बेहतरीन पारियां खेली थीं.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान, खिलाड़ियों को दिया एक 'स्पेशल मेसेज'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलने उतरेगी

इंडिया अंडर-19 टीम रविवार 21 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के साथ तीन अनाधिकारिक वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी. इसके लिए भारत का खेमा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गया है. पहला मैच ब्रिस्बेन में आयोजित किया जाएगा. दूसरा वनडे 24 सितंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा. वहीं श्रृंखला का अंतिम एकदिवसीय 26 सितंबर को ब्रिस्बेन में ही आयोजित किया जाएगा. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: पिंक जर्सी पहनकर क्यों खेलने उतरी टीम इंडिया? इसके पीछे BCCI की नेक पहल

Rohit sharma team india Rohit Sharma BCCI rohit sharma update rohit sharma news Rohit Sharma
Advertisment