Smriti Mandhana: 42, 45, 58, 117, 125, पिछले 5 वनडे में जमकर गरजा है स्मृति मंधाना का बल्ला, रनों का लगाया अंबार

Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना इंटरेशनल क्रिकेट में रनों का अंबार लगाती जा रही हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में जोरदार शतक लगाया. पिछली 5 पारियों में उनके बल्ले से ढेरों रन निकले हैं.

Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना इंटरेशनल क्रिकेट में रनों का अंबार लगाती जा रही हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में जोरदार शतक लगाया. पिछली 5 पारियों में उनके बल्ले से ढेरों रन निकले हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Smriti Mandhanas last five odi innings are 42 45 58 117 125 total 387 runs

Smriti Mandhana: 42, 45, 58, 117, 125, पिछले 5 वनडे में जमकर गरजा है स्मृति मंधाना का बल्ला, रनों का लगाया अंबार Photograph: (X)

Smriti Mandhana: ऑस्ट्रेलिया वीमेंस क्रिकेट टीम के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे तीसरे वनडे में स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने महज 50 गेंदों पर सेंचुरी लगा दी. बाएं हाथ की बल्लेबाज ने 125 रनों की लाजवाब पारी खेली.

Advertisment

इस सीरीज में उनका ये लगातार दूसरा सैंकड़ा है. वहीं उन्होंने तीसरी फिफ्टी प्लस पारी खेली है. पिछले पांच एकदिवसीय मैचों में मंधाना ने रनों का अंबार लगाया है. जिसमें उनके बल्ले से एक के बाद एक अच्छी पारियां निकली हैं. 

स्मृति मंधाना का लगातार दूसरा शतक

भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम की स्तंभ स्मृति मंधाना का शानदार फॉर्म बरकरार है. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीसरे एकदिवसीय में 29 वर्षीय बैटर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. मंधाना ने केवल 50 गेंदों पर तूफानी अंदाज में शतक जड़ दिया. उन्होंने आते ही अपने तेवर स्पष्ट कर दिए थे. स्मृति ने शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाना शुरू कर दिया.

आउट होने से पहले भारतीय खिलाड़ी ने 125 रन जड़ दिए. 63 गेंदों की अपनी पारी में स्मृति मंधाना ने 17 चौके व 5 छक्के जड़े. उन्होंने करीब 200 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की. इससे पहले दूसरे वनडे में भी मंधाना ने 117 रनों की पारी खेली थी. 

ये भी पढ़ें: Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने किया वो काम, जो आज तक नहीं कर पाया कोई, विश्व क्रिकेट में बजाया डंका

पिछले 5 वनडे में ठोके कुल 387 रन

स्मृति मंधाना का बल्ला इस समय जमकर बोल रहा है. पिछली पांच वनडे मैचों में उनके स्कोर 42, 45, 58, 117, 125 रहे हैं. कुल मिलाकर स्मृति ने पिछली पारियों में 387 रन जड़े हैं. ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के दौरान पहले ओडीआई में उनके बल्ले से 58 रन निकले थे.

उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दूसरे मैच में मंधाना ने 42 रनों की पारी खेली. वहीं तीसरे मैच में लेफ्ट हैंड बैटर ने 45 रन ठोके थे. बता दें कि स्मृति मंधाना के अब 108 वनडे अंतर्राष्ट्रीय में 13 सेंचुरी हो गई है. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना बनीं सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाली भारतीय क्रिकेटर, तोड़ दिया विराट कोहली का रिकॉर्ड

Smriti Mandhana Innings Smriti Mandhana Australia Smriti Mandhana Record Smriti Mandhana century Smriti Mandhana
Advertisment