स्मृति मंधाना बनीं सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाली भारतीय क्रिकेटर, तोड़ दिया विराट कोहली का रिकॉर्ड

Smriti Mandhana Century: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मृति मंधाना ने तूफानी शतक जड़ दिया है और वह भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाली क्रिकेटर बन गई हैं.

Smriti Mandhana Century: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मृति मंधाना ने तूफानी शतक जड़ दिया है और वह भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाली क्रिकेटर बन गई हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Smriti Mandhana breaks Virat Kohlis record for fastest ODI century score hundred in just 50 balls

Smriti Mandhana breaks Virat Kohlis record for fastest ODI century score hundred in just 50 balls Photograph: (social media)

Smriti Mandhana Century: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक तूफानी शतक जड़ दिया है. उन्होंने अपने शतक के साथ ही विराट कोहली का महारिकॉर्ड तोड़ दिया है. वह अब भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाली क्रिकेटर बन गई हैं.

Advertisment

स्मृति मंधाना ने बनाया तूफानी शतक

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कमाल कर दिया. उन्होंने महज 50 गेंदों में शतक जड़ दिया और इसी के साथ वह भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाली क्रिकेटर बन गई हैं. उन्होंने अपनी टीम के लिए 125 रनों की कमाल की पारी खेली, जिसमें उन्होंने महज 63 गेंदों का सामना किया. मंधाना ने अपनी पारी में 17 चौके और 5 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 198.41 का रहा.

स्मृति मंधाना ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने सिर्फ 50 गेंदों में वनडे शतक लगाकर विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड रन मशीन विराट कोहली के नाम पर था. उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 52 गेंदों में शतक लगाया था. वहीं, अब मंधाना ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 50 गेंदों में शतक लगाकर कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

मंधाना ने बैक टू बैक जड़ा शतक

स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शतक लगाया है. पिछले मैच में भी मंधाना ने 117(91) रनों की शतकीय पारी खेली थी. मंधाना ने इस बैक टू बैक शतक लगाकर एक बड़ा कारनामा कर दिया है. इसी के साथ स्मृति भारत के लिए वनडे क्रिकेट में बैक टू बैक शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

ये भी पढ़ें: संडे बनेगा सुपरसंडे, एक नहीं मैदान पर उतरेंगी भारत की 2 टीमें, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना

विराट कोहली स्मृति मंधाना Smriti Mandhana century cricket news in hindi sports news in hindi Virat Kohli Smriti Mandhana
Advertisment