/newsnation/media/media_files/2025/09/20/smriti-mandhana-breaks-virat-kohlis-record-for-fastest-odi-century-score-hundred-in-just-50-balls-2025-09-20-19-36-48.jpg)
Smriti Mandhana breaks Virat Kohlis record for fastest ODI century score hundred in just 50 balls Photograph: (social media)
Smriti Mandhana Century: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक तूफानी शतक जड़ दिया है. उन्होंने अपने शतक के साथ ही विराट कोहली का महारिकॉर्ड तोड़ दिया है. वह अब भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाली क्रिकेटर बन गई हैं.
स्मृति मंधाना ने बनाया तूफानी शतक
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कमाल कर दिया. उन्होंने महज 50 गेंदों में शतक जड़ दिया और इसी के साथ वह भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाली क्रिकेटर बन गई हैं. उन्होंने अपनी टीम के लिए 125 रनों की कमाल की पारी खेली, जिसमें उन्होंने महज 63 गेंदों का सामना किया. मंधाना ने अपनी पारी में 17 चौके और 5 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 198.41 का रहा.
1⃣2⃣5⃣ runs
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 20, 2025
6⃣3⃣ deliveries
1⃣7⃣ fours
5⃣ sixes
End of an extraordinary knock from #TeamIndia vice-captain Smriti Mandhana 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/Z0OmZGVfVU#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank | @mandhana_smritipic.twitter.com/iuyCqxcGVl
स्मृति मंधाना ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने सिर्फ 50 गेंदों में वनडे शतक लगाकर विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड रन मशीन विराट कोहली के नाम पर था. उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 52 गेंदों में शतक लगाया था. वहीं, अब मंधाना ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 50 गेंदों में शतक लगाकर कोहली को पीछे छोड़ दिया है.
📸📸
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 20, 2025
That record-breaking HUNDRED moment! 💯
Updates ▶️ https://t.co/Z0OmZGVfVU#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/vZyVZxN0XK
मंधाना ने बैक टू बैक जड़ा शतक
स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शतक लगाया है. पिछले मैच में भी मंधाना ने 117(91) रनों की शतकीय पारी खेली थी. मंधाना ने इस बैक टू बैक शतक लगाकर एक बड़ा कारनामा कर दिया है. इसी के साथ स्मृति भारत के लिए वनडे क्रिकेट में बैक टू बैक शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.
First #TeamIndia batter to score back-to-back ODI hundreds twice in women's cricket 🔥
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 20, 2025
Exemplary batting from Smriti Mandhana 🙌
Updates ▶️ https://t.co/Z0OmZGVfVU#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank | @mandhana_smritipic.twitter.com/6tGBaqkAme
ये भी पढ़ें: संडे बनेगा सुपरसंडे, एक नहीं मैदान पर उतरेंगी भारत की 2 टीमें, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना