/newsnation/media/media_files/2025/09/20/this-sunday-21-september-will-be-become-super-sunday-india-vs-pakistan-and-ind-vs-aus-under-19-match-2025-09-20-19-17-19.jpg)
this sunday 21 september will be become super sunday india vs pakistan and ind vs aus under-19 match Photograph: (SOCIAL MEDIA)
21st September Matches: 21 सितंबर को संडे है और इस बार का संडे सुपर संडे बनने वाला है. भारतीय क्रिकेट फैंस को एक नहीं बल्कि 2 मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं. एक ओर जहां भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा. वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीमों के बीच पहला यूथ वनडे मैच खेला जाने वाला है. तो आइए आपको दोनों ही मैचों की टाइमिंग के बारे में बताते हैं और साथ ही बताएंगे कि आप ये मुकाबले कब और कहां देख सकेंगे.
सुबह 9.30 बजे शुरू होगा अंडर-19 मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीमों के पहला यूथ वनडे मैच रविवार को खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा. वहीं, टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 9.30 बजे मैदान पर आएंगे. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार की ऐप पर की जाएगी, जहां भारतीय फैंस का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा न्यूज नेशन की वेबसाइट को रीफ्रेश करके आप मैच से जुड़ी अपडेट देख सकते हैं.
भारत की अंडर-19 टीम: आयुष महात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान.
A solid striker, a fearless talent! ⭐💪🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 19, 2025
IPL’s young gun & India’s future star, #VaibhavSooryavanshi, is ready to set the stage ablaze for India U19 in Australia! 🇮🇳🔥
AUS U19 🆚 IND U19 | 1st Youth ODI 👉🏻 SUN, SEP 21, 10 AM on Star Sports 1 & JioHotstar pic.twitter.com/DMRMDbLory
8 बजे शुरू होगा भारत-पाकिस्तान मैच
एशिया कप 2025 के बाकी मुकाबलों की ही तरह भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मैच भी रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले दोनों कप्तान 7.30 बजे टॉस के लिए मैदान पर आएंगे. अगर भारतीय फैंस इस मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्कपर लाइव देख सकते हैं. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.
टीम इंडिया: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं भारत के लिए पहला T20 इंटरनेशनल विकेट किसने लिया?
ये भी पढ़ें: 250वां T20I मैच खेलने वाली दूसरी टीम बनी टीम इंडिया, पहले नंबर पर है इस टीम का नाम