ICC रैंकिंग में टीम इंडिया का जलवा, इन खिलाड़ियों ने मारी लंबी छलांग

ICC: बीते दिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ताजा रैंकिंग जारी की. जिसमें टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला. उन्हें शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला.

ICC: बीते दिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ताजा रैंकिंग जारी की. जिसमें टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला. उन्हें शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला.

author-image
Raj Kiran
New Update

ICC: टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड दौरे पर गए हुए हैं. जहां वह शुभमन गिल की कप्तानी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. जिसका पहला मैच पिछले दिनों समाप्त हुआ. हेडिंग्ले, लीड्स में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम को करारी शिकस्त मिली.

Advertisment

हालांकि टीम के लिए विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. जिसका फायदा उन्हें आईसीसी की ताजा रैंकिंग में हुआ. 

ऐसा रहा था पंत-बुमराह का प्रदर्शन

20 जून से भारत और इंग्लैंड पहला टेस्ट खेलने उतरी थी. इस मैच में 27 वर्षीय बैटर ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक जड़ा. पहली पारी के दौरान लेफ्ट हैंड बैटर के बल्ले से 178 गेंदों पर 134 रनों की पारी निकली थी. वहीं दूसरी पारी में पंत ने अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए 140 गेंदों का सामना करके 118 रन जड़े. एक मैच में ऋषभ ने कुल 252 रन ठोके. 

जसप्रीत बुमराह की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में राइट आर्म पेसर ने पंजा खोला. उन्होंने 24.4 ओवर में 83 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. दूसरी पारी में एक बार फिर बुमराह की गेंदबाजी अच्छी रही. हालांकि 19 ओवर में वह एक भी विकेट नहीं चटका सके.  

ये भी पढ़ें: आईपीएल के बाद इस लीग में भी धमाल मचा रहे हैं रोमारियो शेफर्ड, RCB के खिलाड़ी ने ठोकी धुआंधार फिफ्टी

आईसीसी रैंकिंग में मिला फायदा

बीते 25 जुलाई को आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की. जहां ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को फायदा पहुंचा. बल्लेबाजों की सूची में पंत एक स्थान ऊपर सातवें पायदान पर आ गए हैं. उनके कुल 801 अंक हैं. इस मैच से पहले वह आठवें नंबर पर थे. गेंदबाजों की लिस्ट में बुमराह नंबर-1 बने हुए हैं. हालांकि 31 वर्षीय पेसर के अब 907 रेटिंग प्वॉइंट्स है. 

ये भी पढ़ें: AUS vs WI: शमार जोसेफ की घातक गेंद, गिरते ही ऐसी घूमी, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुआ चारों खाने चित, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें: जिसे विराट और रोहित ने जमकर धोया था, वही पाकिस्तानी बॉलर मेजर लीग में कर रहा है कमाल, 6 मैचों में चटकाए 16 विकेट

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बीच, हर्षित राणा क्यों किए गए रिलीज? सामने आई अपडेट

Team India Rishabh Pant jasprit bumrah ind-vs-eng ICC ICC Rankings eng vs ind
Advertisment