AUS vs WI: शमार जोसेफ की घातक गेंद, गिरते ही ऐसी घूमी, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुआ चारों खाने चित, वीडियो वायरल

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के शमार जोसेफ ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने अपनी एक घातक गेंद पर ब्यू वेबस्टर को क्लीन बोल्ड कर दिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के शमार जोसेफ ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने अपनी एक घातक गेंद पर ब्यू वेबस्टर को क्लीन बोल्ड कर दिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Shamar Joseph's lethal outswinger bamboozled beau webster

AUS vs WI: शमार जोसेफ की घातक गेंद, गिरते ही ऐसी घूमी, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुआ चारों खाने चित, वीडियो वायरल Photograph: (X)

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में विकेटों का पतझड़ देखने को मिला. जहां दोनों टीमों को मिलाकर कुल 14 विकेट गिरे. कंगारू टीम पहली पारी में महज 180 रन बनाकर सिमट गई.

Advertisment

इसमें विंडीज टीम के खतरनाक तेज गेंदबाज शमार जोसेफ का योगदान काफी अहम रहा. जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के विरुद्ध कहर बरपा दिया. जोसेफ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को अपनी एक घातक गेंद पर चारों खाने चित कर दिया. 

शमार जोसेफ की घातक गेंद

ये वाकया 44वें ओवर में हुआ. वेस्टइंडीज के लिए शमार जोसेफ गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं क्रीज पर ऑस्ट्रेलियाई बैटर ब्यू वेबस्टर मौजूद थे. ओवर की आखिरी गेंद राइट आर्म पेसर ने बेहतरीन आउट स्विंग डाली. जो पिच पर गिरते ही दाएं हाथ के बैटर को गच्चा दे गई. गेंद सीधी जाकर वेब्सटर के विकेटों को तहस-नहस कर गई.

यह देख ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हैरान रह गए. उनके पास इस गेंद का कोई जवाब नहीं था. व्यू वेबस्टर के चेहरे पर हताशा साफ झलक रही थी. वहीं दूसरी तरफ विकेट लेने के बाद शमार जोसेफ खुशी से चीखते हुए अपने साथी खिलाड़ियों की ओर भागे. उनके आक्रामक सेलिब्रेशन ने इसे और खास बना दिया.   

ये भी पढ़ें: AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट में विकेटों का पतझड़, पहले ही दिन गिरे 14 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ढाया कहर

शमार जोसेफ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी करना बहुत भाता है. उन्होंने एक बार फिर ये साबित कर दिया. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में 25 वर्षीय गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दी. जोसेफ ने 4 विकेट अपनी झोली में डाले. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 16 ओवर की गेंदबाजी की. जिसमें शमार जोसेफ ने केवल 46 रन खर्चे. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 2.87 की रही. 

ऐसा है मैच का स्कोरकार्ड

बारबाडोस में खेले जा रहे पहले टेस्ट में फिलहाल वेस्टइंडीज की तुलना में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत नजर आ रही है. पहली पारी में 180 रन बनाकर सिमटने के बाद कंगारू गेंदबाजों ने अपनी टीम की मैच में वापसी करवाई.

पहली पारी में खेलने उतरी, विंडीज टीम 57 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है. ब्रैंडिन किंग (23) और रोस्टन चेज (1) क्रीज पर टिके हुए हैं. मिचेल स्टार्क ने 2 व पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने एक-एक विकेट लिए. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सीरीज के सभी टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, इंग्लैंड के खिलाफ भारत की बढ़ेगी टेंशन

Shamar Joseph shamar joseph video AUS vs WI WI vs AUS WI vs AUS 1st Test WI vs AUS 1st Test Live AUS vs WI 1st Test Beau Webster
Advertisment