AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट में विकेटों का पतझड़, पहले ही दिन गिरे 14 विकेट

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज पहले टेस्ट में आमने-सामने है. खेल के पहले दिन विकेटों का पतझड़ देखने को मिला. जहां दोनों टीमों को मिलाकर कुल 14 विकेट गिरे.

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज पहले टेस्ट में आमने-सामने है. खेल के पहले दिन विकेटों का पतझड़ देखने को मिला. जहां दोनों टीमों को मिलाकर कुल 14 विकेट गिरे.

author-image
Raj Kiran
New Update
14 wickets fell on the first day of AUS vs WI bridgetown test

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट में विकेटों का पतझड़, पहले ही दिन गिरे 14 विकेट Photograph: (X)

AUS vs WI: बारबाडोस में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तहत ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज पहले मैच में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी है. टॉस ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गया. कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

Advertisment

हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित हुआ. कंगारू टीम 200 के भीतर पवेलियन लौट गई. जवाब में पहली पारी में खेलने उतरी विंडीज टीम भी खेल के पहले दिन संघर्ष करती हुई नजर आई. 

180 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. इस टीम ने अपने पहले तीन विकेट महज 22 के स्कोर पर गंवा दिए थे. हालांकि इसके बाद सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (47) और ट्रेविस हेड (59) ने अच्छी पारियां खेली.

इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 56.5 ओवर में 180 रन बनाकर सिमट गई. वेस्टइंडीज की गेंदबाजी पर नजर डालें तो तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने 5 व शमार जोसेफ ने 4 विकेट हासिल किए. 

ये भी पढ़ें: Rinku Singh: रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश में बनेंगे सरकारी अफसर, हाल में सांसद से की थी सगाई

वेस्टइंडीज भी मुश्किलों में फंसी

ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में समेटने के बाद वेस्टइंडीज पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई. हालांकि इस बार कहर बरपाने की बारी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की थी. मेजबान टीम ने अपना पहला विकेट 10 के स्कोर पर गंवा दिया. क्रेग ब्रेथवेट 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टीम के दूसरे ओपनर जॉन कैम्पबेल भी 7 रनों का योगदान देकर चलते बने. लेफ्ट आर्म पेसर मिचेल स्टार्क ने दोनों बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

वेस्टइंडीज का स्कोर 2 विकेट पर 16 रन हो गया. केसी कार्टी 20 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर एलेक्स कैरी के हाथों लपके गए. टीम का चौथा विकेट जोमेल वारिकन का गिरा. जिन्हें जोश हेजलवुड ने क्लीन बोल्ड कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की पेस तिकड़ी का जलवा देखने को मिला. स्टार्क 2 व कमिंस और हेजलवुड एक-एक विकेट हासिल कर चुके हैं. 

खेल के पहले दिन गिरे 14 विकेट

बारबाडोस की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है. वहीं बल्लेबाजों की शामत आई हुई है. ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट के पहले दिन यहां 14 विकेट गिरे. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के 10 व विंडीज के 4 विकेट शामिल हैं. सभी विकेट पेसर्स के खाते में आए हैं. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सीरीज के सभी टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, इंग्लैंड के खिलाफ भारत की बढ़ेगी टेंशन

AUS vs WI Australia vs West Indies WI vs AUS WI vs AUS 1st Test WI vs AUS 1st Test Live AUS vs WI 1st Test
Advertisment