/newsnation/media/media_files/2025/06/25/rinku-singh-government-job-2025-06-25-23-10-22.jpg)
Rinku Singh Government Job Photograph: (Social Media)
Rinku Singh Education Officer: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश में सरकारी अफसर बनने जा रहे हैं. हाल में समाजवादी पार्टी से सांसद प्रिया सरोज से सगाई करने वाली रिंकू सिंह को यूपी सरकार गिफ्ट देने वाली है. रिंकू सिंह को अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली 2022 के तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) बनाने का फैसला लिया गया है. बता दें कि इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक ने आदेश भी जारी कर दिया है.
रिंकू सिंह UP बनेंगे सरकारी अफसर
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इंटरनेशनल लेवल पर देश का नाम रोशन करने वाले एथलीट्स के लिए नई नीति लागू की थी. रिंकू सिंह को भी इसी नीति के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पद का भार दिया जा रहा है. इसी महीने 8 जून को भारतीय क्रिकेटर ने समाजवादी पार्टी से सांसद प्रिया सरोज से लखनऊ में सगाई की है. इस सगाई समारोह में अखिलेश यादव और जया बच्चन समेत बड़े हस्ती पहुंचे थे.
🚨 RINKU SINGH - BSA OFFICER 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 25, 2025
The state government is going to appoint Rinku Singh to the post of Basic Education Officer in recognition for his performance to the country. [Abhishek Tripathi] pic.twitter.com/vTEJ6fvMVF
रिंकू सिंह-प्रिया सरोज की शादी टली
वहीं रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी के तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. पहले ये शादी 19 नवंबर को वाराणसी के ताज होटल में होनी थी, लेकिन रिंकू सिंह के बिजी शेड्यूल की वजह से अब ये शादी नवंबर में नहीं होगी. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अब शादी फरवरी 2026 में होगी और इसके लिए वाराणसी के ताज होटल में बुकिंग हो गई है.
IPL 2025 में आखिरी बार मैदान पर उतरे थे रिंकू सिंह
आईपीएल 2025 में आखिरी बार रिंकू सिंह मैदान पर खेलते नजर आए थे. IPL 2025 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए कुल 13 मैचों में सिर्फ 206 रन बनाए थे. हालांकि उससे पहले 2023 और IPL 2024 का सीजन उनका अच्छा रहा था. वहीं रिंकू सिंह भारत के लिए टी20 मैचों में प्रतिनिधित्व करते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: हार से बचना है तो दूसरे टेस्ट में भारत को करना होगा ये 3 काम, इस तरह पटरी पर लौटेगी जीत
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरे टेस्ट से पहले अचानक भारत लौटेगा घातक तेज गेंदबाज, सामने आई बड़ी अपडेट