/newsnation/media/media_files/2025/06/25/ind-vs-eng-2nd-test-playing-11-2025-06-25-21-47-04.jpg)
IND vs ENG 2nd Test Playing 11 Photograph: (Social Media)
IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. लीड्स टेस्ट में भारत को 5 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर लिया है. अब 2 जुलाई से भारत-इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की चर्चा शुरू हो गई है. इसके अलावा पहले टेस्ट मैच में भारत की कई खामिया सामने आई थी. ऐसे में टीम इंडिया को इनमें सुधार करना होगा.
लोवर ऑर्डर बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम
लीड्स टेस्ट में भारत की हार का कारण लोवर ऑर्डर बल्लेबाजों का फ्लॉप होना भी रहा. पहली पारी में भारत ने 41 रन के भीतर 7 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 31 रन के अंदर 6 विकेट गंवा दिए. यहीं वजह रही है कि दूसरी पारी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने एक बड़ा स्कोर नहीं रख सकी. ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में लोवर ऑर्डर बल्लेबाजों को कमाल दिखाना होगा.
बुमराह के अलावा अन्य गेंदबाजों को उठानी होगी जिम्मेदारी
जसप्रीत बुमराह लीड्स टेस्ट के पहली पारी में 5 विकेट चटकाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने दोनों पारी मिलकर कुल 5 विकेट जरूर लिए, लेकिन रन खुब लुटाए. मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर भी काफी महंगे रहे. इसके अलावा भारतीय टीम की खराब फील्डिंग भी लीड्स टेस्ट में हार की वजह रही. अब दूसरे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों और फील्डर्स को जिम्मेदारी संभालनी होगी.
दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव की हो सकती है एंट्री
इसके अलावा दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. बर्मिंघम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट की पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल मानी जा रही है. ऐसे में कुलदीप की प्लेइंग 11 में वापसी लगभग तय मानी जा रही है. नीतीश रेड्डी को भी प्लेइंग 11 में शामिल किए जाने की मांग हो रही है. ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर या फिर मोहम्मद सिराज में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरे टेस्ट से पहले अचानक भारत लौटेगा घातक तेज गेंदबाज, सामने आई बड़ी अपडेट
यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के कोचिंग में भारत का टेस्ट में हो गया है बुरा हाल, बेहद खराब है रिजल्ट