/newsnation/media/media_files/2025/06/26/romario-shepherd-2025-06-26-09-20-36.jpg)
आईपीएल के बाद इस लीग में भी धमाल मचा रहे हैं रोमारियो शेफर्ड, RCB के खिलाड़ी ने ठोकी धुआंधार फिफ्टी Photograph: (X)
अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते 25 जून को एक जोरदार मुकाबला खेला गया. मैच नंबर-16 में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स का सामना सीटल ऑर्कस के साथ हुआ. इस मैच को सैन फ्रांसिस्को की टीम ने 32 रनों से अपने नाम कर लिया.
उनकी जीत के हीरो रोमारियो शेफर्ड रहे. जिन्होंने एक तूफानी अर्धशतक ठोका. उनकी पारी की बदौलत यह टीम एक अच्छे स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. जिसे सीटल की टीम हासिल नहीं कर सकी.
रोमारियो शेफर्ड ने खेली तूफानी पारी
वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड इन दोनों मेजर लीग क्रिकेट 2025 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. सीटल ऑर्कस के खिलाफ मुकाबले में उनका रौद्र रूप देखने को मिला. जहां इस खिलाड़ी ने 56 रन ठोके. उनकी ये पारी महज 31 गेंदों पर आई.
जिसमें 4 चौके व चार गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. इस दौरान रोमारियो का स्ट्राइक रेट 180.64 का रहा. 30 वर्षीय क्रिकेटर अगर यह पारी नहीं खेलते, तो उनकी टीम 140-145 तक सिमट जाती.
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की हॉस्पिटल से आई ये तस्वीर, फैंस के बीच मची हलचल, जानें क्या है कहानी
आईपीएल में भी मचाया था धमाल
आईपीएल 2025 में आरसीबी चैंपियन रही. जिसमें रोमारियो शेफर्ड का योगदान काफी अहम रहा था. उन्होंने पिछले सीजन कुल 8 मुकाबले खेले. जिसमें 6 विकेट हासिल करने के साथ उन्होंने बल्ले से 70 रन भी बनाए. जिसमें 53 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. राइट हैंड बैटर ने यह पारी केवल 14 गेंदों पर खेली थी. जिसके साथ वह आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले प्लेयर बने.
ऐसा रहा मुकाबले का स्कोरकार्ड
सैन फ्रांसिस्को बनाम सीटल ऑर्कस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो सीटल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी सैन फ्रांसिस्को ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 176 बनाए. जिसमें रोमारियो शेफर्ड का योगदान सबसे अहम रहा.
इसके अलावा कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने 29 बॉल पर 52 रन जड़े. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई सीटल ऑर्कस अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. हेनरिक क्लासेन की अगुवाई वाली टीम 18.2 ओवर में 144 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. यूनिकॉर्न्स के लिए हारिस राउफ ने 4 विकेट लिए.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Romario Shepherd bangs out four massive sixes for the @SFOUnicorns ☄️ pic.twitter.com/PDLpwkBswG
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) June 26, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बीच, हर्षित राणा क्यों किए गए रिलीज? सामने आई अपडेट