/newsnation/media/media_files/2025/06/26/haris-rauf-2025-06-26-10-49-02.jpg)
जिसे विराट और रोहित ने जमकर धोया था, वही पाकिस्तानी बॉलर मेजर लीग में कर रहा है कमाल, 6 मैचों में चटकाए 16 विकेट Photograph: (X)
पाकिस्तान के हारिस रऊफ इस समय दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में 159 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंक सनसनी मचा की थी. हालांकि जब से विराट कोहली और रोहित शर्मा ने उनकी धुनाई की है, तब से रऊफ की चमक फीकी पड़ गई है.
विराट ने 2022 टी20 विश्व कप में रफ्तार के सौदागर को दो गेंदों पर दो छक्के लगाए थे. वहीं रोहित ने हारिस को 2023 विश्व कप में जमकर धोया था. 31 वर्षीय पेसर इस समय मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC 2025) में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स का हिस्सा हैं. वह इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं.
हारिस रऊफ की घातक गेंदबाजी
बीते 25 जून को मेजर लीग क्रिकेट 2025 के तहत सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और सीटल ऑर्कस का आमना-सामना हुआ. इस मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए सैन फ्रांसिस्को ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए.
जवाब में ऑर्कस 144 रनों पर सिमट गई. यूनिकॉर्न्स 32 रनों से मैच अपने नाम करने में कामयाब रही. जिसमें हारिस रऊफ का अहम योगदान रहा. पाक गेंदबाज ने 4 ओवर के अपने स्पेल में केवल 32 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. इसकी बदौलत सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स सीटल ऑर्कस को 1.4 ओवर पहले ही ऑलआउट करने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की हॉस्पिटल से आई ये तस्वीर, फैंस के बीच मची हलचल, जानें क्या है कहानी
6 मैचों में चटका चुके हैं 16 विकेट
मेजर लीग क्रिकेट 2025 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में हारिस रऊफ पहले पायदान पर हैं. उन्होंने सैन फ्रांसिस्को की ओर से अब तक इस सीजन कुल 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें इस खिलाड़ी ने 16 विकेट हासिल किए हैं.
32 रन पर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वह MLC 2025 में दो दफा 4 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं. ये रऊफ की ही शानदार परफॉर्मेंस हैं, जिसके चलते सैन फ्रांसिस्को अपने छह में से सभी 6 मुकाबले जीतने में सफल हुई.
यहां देख सकते हैं वीडियो
SIX ➡️ OUT
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) June 26, 2025
Harris Rauf gets his revenge on Gerald Coetzee ⚡ pic.twitter.com/8ttk2qzfZh
ये भी पढ़ें: आईपीएल के बाद इस लीग में भी धमाल मचा रहे हैं रोमारियो शेफर्ड, RCB के खिलाड़ी ने ठोकी धुआंधार फिफ्टी