/newsnation/media/media_files/2025/02/07/Owx9fL9OvGgHuiMkqLYM.jpg)
IPL 2025: RCB शानदार है, हर जगह इसके लिए प्यार दिख रहा, नए खिलाड़ी ने टीम की जमकर तारीफ की (Image Source- Social Media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों को खरीदा और टीम में शामिल किया. फिल साल्ट, लियाम लिविंग्सटन और जैकब बेथेल का नाम इनमें प्रमुख है. इंग्लैंड के ये तीनों खिलाड़ी इस समय भारत में हैं और वनडे सीरीज खेल रहे हैं. इसमें जैकब बेथेल आरसीबी की फैन बेस देख हैरान है और टीम की जमकर तारीफ की है.
क्या कहा युवा खिलाड़ी ने?
जैकेब बेथेल टी 20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज का हिस्सा हैं और विभिन्न मैचों के सिलसिले में अलग अलग शहर घूम रहे हैं जहां उन्हें आरसीबी का फैन बेस देखने को मिल रहा है. टीम का फैन बेस देख इस युवा खिलाड़ी ने कहा है, आरसीबी एक महान फ्रेंचाइजी है मैंने यहां प्यार महसूस किया है. मैं जिस भी मैदान पर गया हूं या पिच पर चलता हूं तो टीम के नाम के नारे लगने लगते हैं. इतना समर्थन अद्भुत है.
Jacob Bethell said "RCB is a great franchise & I have felt the love over here - Every ground I have been to, as soon as I walk onto the pitch, they start chanting: 'RCB, RCB'. There is definitely a lot of support". [Daily Mail] pic.twitter.com/kxxZ5I0LBV
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 7, 2025
शानदार बल्लेबाज है खिलाड़ी
जैकब बेथल एक विकेटकीपर हैं और बाएं हाथ के एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. टॉप ऑर्डर के अलावा वे मीडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं साथ ही वे मैच की परिस्थिति के अनुसार भी तेज या धीमी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. भारत के साथ जारी सीरीज में इस खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन रहा है. आरसीबी के लिए फिल साल्ट, लिविंग्सटन के साथ साथ बेथल भी काफी अहम हो सकते हैं. आरसीबी ने उन्हें 2.60 करोड़ में खरीदा था.
टी 20 करियर
बेथल ने इंग्लैंड की तरफ से तीनों फॉर्मेट खेले हैं. अबतक 10 टी 20 में 2 अर्धशतक लगाते हुए 147 से उपर की स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए हैं. वहीं 9 वनडे में 218 और 3 टेस्ट में वे 260 रन बना चुके हैं. ओवर ऑल 63 टी 20 में 7 अर्धशतक लगाते हुए 1127 रन उन्होंने बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- ZIM vs IRE: जिंबाब्वे के 10 वें नंबर के बल्लेबाज ने आयरलैंड को किया परेशान, टीम को दिलाई बढ़त
ये भी पढ़ें- Babar Azam: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बाबर आजम को मिलेगी ये जिम्मेदारी, कप्तान रिजवान ने बताया
ये भी पढ़ें- SL vs AUS: स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी का शतक, श्रीलंका के खिलाफ बड़ी बढ़त की ओर ऑस्ट्रेलिया
ये भी पढ़ें-Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के इस फैसले से पाकिस्तान को मिली राहत