ZIM vs IRE: जिंबाब्वे के 10 वें नंबर के बल्लेबाज ने आयरलैंड को किया परेशान, टीम को दिलाई बढ़त

ZIM vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट में जिंबाब्वे के एक खिलाड़ी ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में कमाल किया है और अपनी टीम को अहम लीड दिलाई है.

ZIM vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट में जिंबाब्वे के एक खिलाड़ी ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में कमाल किया है और अपनी टीम को अहम लीड दिलाई है.

author-image
Pankaj Kumar
एडिट
New Update
ZIM vs IRE after deadly bowling Blessing Muzarabani rocks in batting takes important lead for Zimbabwe

ZIM vs IRE: जिंबाब्वे के 10 वें नंबर के बल्लेबाज ने आयरलैंड को किया परेशान, टीम को दिलाई बढ़त (Image Source- X)

ZIM vs IRE: जिंबाब्वे और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट बुलावायो में खेला जा रहा है. इस मैच में जिंबाब्वे के एक खिलाड़ी ने पहले गेंदबाजी में और फिर बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अकेले दम टीम को मजबूत स्थिति में बनाया रखा है. गेंदबाजी के लिए मशहूर इस खिलाड़ी की मुश्किल वक्त में कमाल की बैटिंग ने क्रिकेट विशेषज्ञों को हैरान कर दिया है.

10 वें नंबर पर आकर दिलाई टीम को बढ़त 

Advertisment

जिंबाब्वे के कई बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन उसका फायदा वे नहीं उठा सके और बड़ी पारी खेलने में असफल रहे. निक वेल्च एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 90 रन की पारी खेली लेकिन टीम का स्कोर जब 200 था तब वे भी 9 वें विकेट के रुप में आउट हो गए. इसके बाद 10 वें नंबर पर आए ब्लेसिंग मुजरबानी ने 68 गेंद पर 47 रन की पारी खेलकर 11 वें नंबर के बल्लेबाज ट्रेवर ग्वांडू नाबाद 18 के साथ 10 वें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की और टीम को 7 रन की अहम बढ़त दिलाई. ट्रेवर का भी इस साझेदारी में अहम रोल रहा और उन्होंने 79 गेंद खेले और अंत तक नाबाद रहे. 

गेंदबाजी भी रही थी घातक 

ब्लेसिंग मुजरबानी गेंदबाजी में भी आयरलैंड के लिए सबसे घातक रहे थे. मुजरबानी ने 18 ओवर की गेंदबाजी में 58 रन देकर 7 विकेट लिए थे. नाग्वारा को 2 जबकि ग्वांडू को 1 विकेट मिला था.  

आयरलैंड ने बनाए थे 260 

आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 260 रन बनाए थे. एंडी मैक्ब्रिन ने नाबाद 90 रन की पारी खेली थी . इसके अलावा मार्क अडेयर ने 78 रन बनाए थे. इन दोनों के बीच 7 वें विकेट के लिए हुई 127 रन की साझेदारी की वजह से ही आयरलैंड 260 तक पहुंच सका. टीम ने सिर्फ 82 के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे. 7 बल्लेबाज 2 अंक में प्रवेश नहीं कर सके थे. दूसरे दिन दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट पर 83 रन बना लिए हैं. टीम की कुल बढ़त 76 रन की है. कप्तान बालबिर्नी 32 और कर्टिस कैंफर 14 पर नाबाद हैं.    

ये भी पढ़ें- Babar Azam: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बाबर आजम को मिलेगी ये जिम्मेदारी, कप्तान रिजवान ने बताया

ये भी पढ़ें- SL vs AUS: स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी का शतक, श्रीलंका के खिलाफ बड़ी बढ़त की ओर ऑस्ट्रेलिया

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के इस फैसले से पाकिस्तान को मिली राहत

ZIM vs IRE cricket news in hindi Blessing Muzarabani IRE vs ZIM
Advertisment