Ravindra Jadeja Century: वेस्टइंडीज के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने निकाली तलवार, अहमदाबाद में शतक के बाद ऐसे मनाया जश्न

इंग्लैंड दौरे के बाद पहली बार एक्शन में नजर आए इस खिलाड़ी ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी. वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान पर रवींद्र जडेजा ने शतक जड़ दिया है।

इंग्लैंड दौरे के बाद पहली बार एक्शन में नजर आए इस खिलाड़ी ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी. वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान पर रवींद्र जडेजा ने शतक जड़ दिया है।

author-image
Mohit Kumar
New Update
रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा शतक

रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा शतक Photograph: (Source - Jio Hotstar / BCCI)

Ravindra Jadeja Century: दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 6वां शतक जड़ दिया. इंग्लैंड दौरे के बाद पहली बार एक्शन में नजर आए इस खिलाड़ी ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी. अहमदाबाद में जारी टेस्ट मैच में टीम इंडिया पूरी तरह से मेहमान टीम पर हावी होती हुई नजर आ रही है. जडेजा ने दूसरे दिन के खेल में तीसरे सेशन में 168 गेंदों का सामना करते हुए सेंचुरी जमाई.

Advertisment

रवींद्र जडेजा का दमदार शतक 

वेस्टइंडीज के द्वारा पहली पारी में 162 रन बनाने के बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए उतरी. कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने क्रमश: 50 और 100 रन बनाकर एक बड़े स्कोर की नींव रखी. इसके बाद रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल ने पारी को संभाला, दोनों खिलाड़ियों के बीच 206 रन की साझेदारी हुई. जुरेल ने अपना शतक जमाया तो ऐसे में जडेजा कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने भारतीय पारी के 126वें ओवर में जोमेल वैरिकन  के खिलाफ 168 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उनकी इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल हैं. 

अपने अंदाज में मनाया जश्न 

99 रन पर रवींद्र जडेजा ने ऑफ स्टंप की गेंद को पॉइंट की दिशा में एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया. रन पूरा करते ही उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड पर जाकर अपने अंदाज में बल्ले को तलवार बनाकर जश्न मनाया. इसके बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में देखकर खिलाड़ियों का अभिवादन भी स्वीकार किया. साई सुदर्शन और अक्षर पटेल उनके लिए तालियां बजाते हुए दिख रहे थे. 

यहां देखें वीडियो - 

नाबाद रहे रवींद्र जडेजा 

इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत बनाम वेस्टइंडीज अहमदाबाद टेस्ट का दूसरा दिन खत्म हो चुका है. टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर 286 रन की बढ़त हासिल कर ली है. रवींद्र जडेजा 176 गेंदों में 104 रन बनाकर नाबाद हैं. उनका साथ देते हुए वाशिंगटन सुंदर ने 13 गेंदों में 9 रन बनाए हैं. आज का दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा, ध्रुव जुरेल ने 125 रनों की पारी खेली तो केएल राहुल ने 100 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें - केएल राहुल ने 1 शतक से तोड़े 5 रिकॉर्ड, रोहित-विराट को पीछे छोड़कर रचा इतिहास

यह भी पढ़ें - 3211 दिन बाद केएल राहुल ने जड़ा ऐसा शतक, विराट कोहली को छोड़ दिया पीछे

यह भी पढ़ें - IND vs WI: अहमदाबाद टेस्ट में ध्रुव जुरेल की शानदार फिफ्टी, अब ऋषभ पंत का कटेगा पत्ता?

Ind vs WI 1st Test Live IND vs WI 1st Test Ind Vs Wi ravindra Jadeja 100 hundred Ravindra Jadeja
Advertisment