3211 दिन बाद केएल राहुल ने जड़ा ऐसा शतक, विराट कोहली को छोड़ दिया पीछे

विदेश में तो केएल राहुल का बल्ला जमकर बोलता है लेकिन घरेलू मुकाबलों में उनका प्रदर्शन औसत रहा है. लेकिन आखिरकार 3211 दिन बाद कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने भारतीय सरजमीं पर सेंचुरी जमाई.

विदेश में तो केएल राहुल का बल्ला जमकर बोलता है लेकिन घरेलू मुकाबलों में उनका प्रदर्शन औसत रहा है. लेकिन आखिरकार 3211 दिन बाद कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने भारतीय सरजमीं पर सेंचुरी जमाई.

author-image
Mohit Kumar
New Update
3211 दिन बाद केएल राहुल ने जड़ा ऐसा शतक, विराट कोहली को छोड़ दिया पीछे

3211 दिन बाद केएल राहुल ने जड़ा ऐसा शतक, विराट कोहली को छोड़ दिया पीछे Photograph: (Source - Google/Internet)

KL Rahul Century: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट मैच में टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. विंडीज टीम के द्वारा पहली पारी में 162 रन बनाने के बाद मेजबान भारत ने 350 से ज्यादा का स्कोर बना दिया है. इसमें केएल राहुल के 100 रन का अहम योगदान रहा, वहीं इस पारी से उन्होंने विराट कोहली को एक खास मामले में पछाड़ दिया है. 

Advertisment

विराट कोहली से आगे निकले केएल राहुल 

विदेश में तो केएल राहुल का बल्ला जमकर बोलता है लेकिन घरेलू मुकाबलों में उनका प्रदर्शन औसत रहा है. लेकिन आखिरकार 3211 दिन बाद कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने भारतीय सरजमीं पर सेंचुरी जमाई. अहमदाबाद में इस शतक के साथ उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में पूर्व कप्तान ने 5 शतक बनाए थे वहीं अब राहुल ने 6वां शतक जड़ा है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल सबसे ज्यादा 9-9 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. 

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय 

  • रोहित शर्मा - 9
  • शुभमन गिल - 9
  • ऋषभ पंत - 6
  • यशस्वी जायसवाल - 6
  • केएल राहुल - 6
  • विराट कोहली - 5
  • मयंक अग्रवाल - 4
  • रवींद्र जडेजा - 4 

इंग्लैंड दौरे के बाद केएल राहुल 2.0 

इसी साल जून में इंग्लैंड दौरे पर केएल राहुल को दोबारा से ओपनर की जिम्मेदारी दी गई और उन्होंने बिल्कुल भी निराश नहीं किया. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में 53 की शानदार औसत के साथ 532 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और इतने ही अर्धशतक बनाए थे. वहीं अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरी लगाने से उन्होंने 10 पारियों में 3 शतक लगाने का कारनामा कर लिया है. 

अहमदाबाद में मजबूत स्थिति में भारत 

अंत में बात की जाए मैच की तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम संयुक्त रूप से सिर्फ 162 रन ही बना पाई. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने क्रमश: 3 और 4 विकेट लिए. फिर शुभमन गिल की फिफ्टी और केएल राहुल के शतक ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई. खबर लिखने तक ध्रुव जुरेल(88) और रवींद्र जडेजा(74) क्रीज पर टिके हुए हैं और भारत ने 372 रन बना दिए हैं. 

यह भी पढ़ें - अर्धशतक लगाने के बाद रवींद्र जडेजा ने किया अपना सिग्नेचर सेलिब्रेशन, BCCI ने शेयर किया वीडियो

यह भी पढ़ें - शुभमन गिल की अहमदाबाद टेस्ट में फिफ्टी, कर ली सुनील गावस्कर के 47 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

यह भी पढ़ें - 'उसे बैन करो', पाकिस्तान की सना मीर के 'आजाद कश्मीर' वाले बयान पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

Ind vs WI 1st Test Live Cricket News Hindi IND vs WI 1st Test Ind Vs Wi kl rahul record KL Rahul Record Alert KL Rahul Records kl-rahul
Advertisment