/newsnation/media/media_files/2025/10/03/shubman-gill-sunil-gavaskar-2025-10-03-13-20-08.jpg)
शुभमन गिल ने की सुनील गावस्कर की बराबरी Photograph: (Source - Google/Internet)
Shubman Gill Records: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ फिफ्टी जड़ी, इंग्लैंड दौरे के बाद पहली बार सफेद जर्सी में उतरे गिल ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और अहमदाबाद के मैदान में विंडीज गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. 50 रन के आंकड़े तक पहुंचते ही वह आउट जरूर हो गए. लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर का 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
शुभमन गिल ने की सुनील गावस्कर ने की बराबरी
शुभमन गिल बतौर कप्तान पहली बार भारतीय सरजमीं पर बल्लेबाजी करने उतरे. 100 गेंदों में 5 चौकों की मदद से उन्होंने 50 रन बनाए. ऐसा करते ही उन्होंने पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
दरअसल, शुभमन गिल अब बतौर भारतीय कप्तान अपने पहले घरेलू और विदेशी टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उनसे पहले विजय हजारे, सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली यह कारनामा कर चुके हैं. गावस्कर ने 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 205 रन की पारी खेली थी.
नंबर-4 पर खेलने से बदली किस्मत
शुभमन गिल ने बतौर ओपनर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. लेकिन नंबर-4 पर खेलने से उनकी बल्लेबाजी में निखार देखने को मिला. इंग्लैंड दौरे से उन्होंने इस पोजीशन पर खेलना शुरू किया. ओपनर के रूप में 29 पारियों में 32 की औसत से 874 रन बनाए थे. इसके बाद नंबर-3 पर उन्होंने 30 पारियों में 1019 रन बनाए. फिर अब नंबर-4 पर सिर्फ 11 पारियों में 4 शतक और 1 फिफ्टी के साथ 811 रन बना दिए हैं.
विराट कोहली से होती है तुलना
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्हें भारतीय इतिहास का सबसे सफल कप्तान और सफलतम बल्लेबाज माना जाता है. साल 2011 से लेकर 2025 तक विराट ने नंबर-4 की पोजीशन को संभाले रखा और 123 टेस्ट में 46 की औसत के साथ 9230 रन बनाए. अब गिल भी उन्हीं की विरासत को आगे लेकर जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें - पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के 'आजाद कश्मीर' वाले बयान पर खड़ा हुआ बड़ा विवाद, ICC ले सकती है एक्शन
यह भी पढ़ें - राशिद खान के 4 विकेट भी नहीं आए अफगानिस्तान के काम, पहले टी20 में बांग्लादेश के हाथों मिली शिकस्त
यह भी पढ़ें - यश ठाकुर ने दागी बुमराह जैसी यॉर्कर, बल्लेबाज को नहीं लगी हवा, 2 सेकंड में स्टंप हुए तबाह