/newsnation/media/media_files/2025/10/03/yash-thakur-yorker-video-irani-cup-2025-10-03-11-58-38.png)
यश ठाकुर ने दागी जसप्रीत बुमराह जैसी यॉर्कर Photograph: (Source - X/BCCI)
Yash Thakur Yorker: भारतीय क्रिकेट का घरेलू सीजन शुरू हो चुका है,एक तरफ नेशनल टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है तो वहीं घरेलू क्रिकेट में ईरानी कप (Irani Cup) भी खेला जा रहा है.1 अक्टूबर से विदर्भ और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच मुकाबला शुरू हो चुका था. आज यानि शुक्रवार को मैच का तीसरा दिन है. अबतक आज के खेल की सबसे बड़ी हाईलाइट विदर्भ के तेज गेंदबाज यश ठाकुर रहे, उन्होंने मिसाइल यॉर्कर डालकर सारांश जैन को क्लीन बोल्ड किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यश ठाकुर ने दागी जबरदस्त यॉर्कर
रेस्ट ऑफ इंडिया की पारी के 64वें ओवर में सारांश जैन और रजत पाटीदार क्रीज पर थे. पाटीदार 118 गेंदों में 64 रन पर खेल रहे थे तो सारांश जैन 35 गेंदों में 10 रन बना चुके थे. उन्होंने एक संभली हुई शुरुआत की, लेकिन 36वीं गेंद ने उनको पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने राउंड द विकेट आकर यॉर्कर गेंद को एंगल से विकेटों की तरफ फेंका. बल्लेबाज के पास उसका कोई जवाब नहीं था उन्होंने गेंद को मिस किया और विकेट हवा में उड़ गए. सारांश जैन को यकीन ही नहीं हुआ कि उनके साथ क्या हुआ और वो अपने बल्ले का निचला हिस्सा देखने लगे. बीसीसीआई की ओर से भी यह वीडियो शेयर किया गया है.
यहां देखें वीडियो -
Terrific yorker 🔥
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 3, 2025
Yash Thakur dismisses Saransh Jain with a brilliant delivery 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/DEPrpRoa7a@IDFCFIRSTBank | #IraniCuppic.twitter.com/cVXz42HDUC
आईपीएल में माने जाते हैं यॉर्कर स्पेशलिस्ट
बता दें कि आईपीएल में यश ठाकुर को अंतिम ओवर की गेंदबाजी और यॉर्कर स्पेशलिस्ट के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइनट्स की ओर से खेलते हुए 21 मैचों में 25 विकेट हासिल किए हैं. फर्स्ट क्लास के 28 मैचों में उन्होंने 80 विकेट झटके हैं तो लिस्ट-ए में 45 मैच खेलते हुए 66 बल्लेबाजों को चलता किया.
विदर्भ मुकाबले में आगे
बात की जाए मैच की तो विदर्भ फिलहाल मुकाबले में आगे हैं. अथर्व तायड़े ने 283 गेंदों में 143 रन की शानदार पारी खेली, जिसक बूते टीम ने पहली पारी में 342 रन बनाए थे. रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से आकाश दीप और मानव सुथार ने 3-3 विकेट हासिल किए. वहीं 342 रनों का जवाब देते हुए रेस्ट ऑफ इंडिया अभिमन्यु ईश्वरण (52) और रजत पाटीदार (66) की फिफ्टी के बावजूद सिर्फ 214 रन ही बना सकी. लिहाजा विदर्भ को 128 रन की बढ़त मिली. जिस पर खबर लिखने तक उन्होंने 14 रन और जोड़ लिए हैं.
यह भी पढ़ें - IND vs WI: ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड, ऋषभ पंत से निकले आगे, लेकिन धोनी से रह गए पीछे
यह भी पढ़ें - पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के 'आजाद कश्मीर' वाले बयान पर खड़ा हुआ बड़ा विवाद, ICC ले सकती है एक्शन
यह भी पढ़ें - राशिद खान के 4 विकेट भी नहीं आए अफगानिस्तान के काम, पहले टी20 में बांग्लादेश के हाथों मिली शिकस्त