/newsnation/media/media_files/2025/10/03/ravinder-jadeja-2025-10-03-14-51-06.jpg)
ravinder jadeja Photograph: (social media)
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे अहमदाबाद टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम मजबूत स्थिति में दिख रही है. भारत बड़े स्कोर की ओर आगे बढ़ रहा है. जहां, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है. इस दौरान उपकप्तान रवींद्र जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अपना सिग्नेचर सेलिब्रेशन करते नजर आए. बीसीसीआई ने भी उनके सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है.
रवींद्र जडेजा का सेलिब्रेशन हुआ वायरल
It's another Ravindra Jadeja special ⚔
— BCCI (@BCCI) October 3, 2025
Solid knock from the #TeamIndia vice-captain so far 👏#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @imjadejapic.twitter.com/f2xDnjrq1t
वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे अहमदाबाद टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगा दिया है. जड्डू ने 75 गेंदों में अर्धशतक लगाया. उन्होंने तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से इस माइलस्टोन को छुआ. जडेजा ने टी ब्रेक पर जाने से पहले अपना 28वां पचास बनाया. जड्डू ने वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन के एक ही ओवर में दो छक्के जड़ दिए. जडेजा के पास इस अर्धशतक को शतक में तब्दील करने का मौका रहेगा.
रवींद्र जडेजा के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड
रवींद्र जडेजा साल 2025 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. जड्डू ने इस साल अब तक खेले गए टेस्ट मैचों में 7 फिफ्टी लगाई हैं. लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत का नाम है, जिन्होंने 6 अर्धशतक लगाए. जड्डू ने पंत को पीछे छोड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. भारतीय पारी की बात करें, तो (खबर लिखे जाने तक) 340/4 का स्कोर बना लिया है.
A memorable outing 🙌
— BCCI (@BCCI) October 3, 2025
Ravindra Jadeja takes to the middle in his 5⃣0⃣th Test match in India.
Updates ▶ https://t.co/MNXdZcelkD#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @imjadejapic.twitter.com/DQ9Vv6XY4l
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में बनाए 162 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और वह 162 रन पर ही ऑलआउट हो गई. एक भी कैरेबियाई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं निकला और सबसे बड़ी पारी जस्टिन ग्रीव्स ने खेली, जो 32 रन बनाकर आउट हुए.
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल की अहमदाबाद टेस्ट में फिफ्टी, कर ली सुनील गावस्कर के 47 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के वाइस कैप्टन रविंद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाज, वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ दिया अर्धशतक