/newsnation/media/media_files/2025/10/03/kl-rahul-ind-vs-wi-ahmedabad-test-2025-10-03-14-56-24.jpg)
केएल राहुल ने 1 शतक से तोड़े 5 रिकॉर्ड, 3211 दिनों के बाद किया ये कारनामा Photograph: (Source - X/BCCI)
KL Rahul Records: अहमदाबाद में जारी भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच में केएल राहुल ने जबरदस्त शतक जड़ा. 9 साल के लंबे इंतजार के बाद उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय सरजमीं पर 100 रन का आंकड़ा छुआ है. इससे पहले साल 2016 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में सेंचुरी लगाई थी. 3 सेशन की बल्लेबाजी में राहुल ने 197 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से 100 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ ही केएल राहुल ने 1 या 2 नहीं, बल्कि 5 बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
3211 दिन बाद जड़ा शतक
केएल राहुल को भारतीय सरजमीं पर दूसरा शतक जड़ने में 9 साल लगे. यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक शतक से दूसरे शतक के बीच सबसे बड़ा गैप है. इससे पहले आर अश्विन ने 2013 के बाद 2021 में शतक जड़ा था यानि उनके पहले और दूसरे शतक में 8 साल का अंतर था.
घरेलू मैदान पर 2 टेस्ट शतकों के बीच सबसे अधिक पारियां
भारत में एक शतक से लेकर दूसरे शतक के बीच केएल राहुल को 26 पारियां लगी. उनके अलावा कपिल देव और अजिंक्य रहाणे को भी इतनी ही पारियां लगी थी. इस मामले में अश्विन सबसे ऊपर हैं, उन्हें 2013 से 2021 के बीच 36 पारियां लगी.
रोहित-गंभीर से निकले
भारतीय ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों में केएल राहुल चौथे स्थान पर आ चुके हैं. ये उनके करियर का 11वां और बतौर ओपनर 10वां शतक है. ऐसा करके उन्होंने रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को पछाड़ दिया है जिन्होंने 9-9 शतक जड़े थे. नंबर-1 पर सुनील गावस्कर काबिज है, उनके नाम 30 शतक है. फिर 22 शतकों के साथ वीरेंद्र सहवाग है, मुरली विजय तीसरे स्थान पर है उन्होंने 12 शतक जड़े थे.
WTC में 5वां शतक
केएल राहुल ने बतौर ओपनर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में 5 शतक जड़ दिए हैं, ऐसा करके उन्होंने मयंक अग्रवाल को पछाड़ा है, उन्होंने 4 शतक जड़े थे. इस लिस्ट में टॉप पर रोहित शर्मा (9) और फिर यशस्वी जायसवाल(6) है.
विराट कोहली से भी निकले आगे
केएल राहुल ने अहमदाबाद में शतक से विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में विराट के 5 शतक हैं तो केएल रहल के अब 6 शतक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें - टीम इंडिया के वाइस कैप्टन रविंद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाज, वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ दिया अर्धशतक
यह भी पढ़ें - IND vs WI: अहमदाबाद टेस्ट में ध्रुव जुरेल की शानदार फिफ्टी, अब ऋषभ पंत का कटेगा पत्ता?
यह भी पढ़ें - 'उसे बैन करो', पाकिस्तान की सना मीर के 'आजाद कश्मीर' वाले बयान पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन