/newsnation/media/media_files/2025/09/11/r-ashwin-on-gautam-gambhir-2025-09-11-17-49-58.jpg)
R Ashwin on Gautam Gambhir Photograph: (Social Media)
R Aswin on Gautam Gambhir: भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में शानदार अंदाज में आगाज किया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हराया, लेकिन इस जीत के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यब चैनल पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठाए. उन्होंने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को नहीं खिलाने को लेकर सवाल उठाए.
गौतम गंभीर पर भड़के आर अश्विन
आर अश्विन (R Ashwin) ने अपने यूट्यूल चैनल पर कहा कि ये काफी हैरान करने वाली बात है कि अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 से बाहर किया गया, लेकिन ये पहली बार नहीं हुआ है. जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोचिंग का जिम्मा संभाला है, तब से ऐसा हो रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी में भी अर्शदीप सिंह को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. अब के समय में ये एक थीम बन गई है. ऐसा भी हो सकता है कि दुबई की पिच की परिस्थितियों को देखते हुए वो स्पिनर्स को ज्यादा अहमियत दे रहे हैं. जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताब जीता था, तब भी वो पूरी तरह से स्पिनर्स के साथ थे.
शिवम दुबे पर क्या बोले आर आश्विन
अश्विन ने आगे कहा कि यह एक ऐसी थीम बन गए है, जिसे हम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी देखा था, लेकिन मुझे लगता है कि ये कॉम्बिनेशन किसी अच्छी टीम के खिलाफ काम करेगा. हालांकि ये रिस्की भी हो सकता है. अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में इस खिलाड़ी को टीम से ज्यादा समय तक बाहर रखना मुश्किल हो सकता है. अश्विन ने यह भी कहा कि शिवम दुबे ने कुछ विकेट हासिल किए, लेकिन इस बॉलिंग कॉम्बिनेशन से मैं संतुष्ट नहीं हूं. बता दें कि UAE के खिलाफ मैच में दुबे ने 3 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: क्या भारत-पाकिस्तान का मैच होगा रद्द? जानें सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में क्या कहा
यह भी पढ़ें: Asia Cup: पाकिस्तान के कप्तान अलमान आगा नहीं हैं पूरी तरह फिट? भारत के खिलाफ मैच से पहले टेंशन में टीम
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: 'हम सभी उत्साहित हैं', पाकिस्तान के साथ मैच को लेकर भारतीय कप्तान ने दिया ये बयान