Asia Cup: पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा नहीं हैं पूरी तरह फिट? भारत के खिलाफ मैच से पहले टेंशन में टीम

Asia Cup: पाकिस्तान एशिया कप में अपना पहला मैच 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगा. इस मैच से पहले पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा की फिटनेस टीम की टेंशन बढ़ा रही है.

Asia Cup: पाकिस्तान एशिया कप में अपना पहला मैच 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगा. इस मैच से पहले पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा की फिटनेस टीम की टेंशन बढ़ा रही है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs PAK

Salman Ali Agha Photograph: (Social Media)

Asia Cup: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिड़ंत होगी. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इससे पहले 12 सितंबर को पाकिस्तान की टीम ओमान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. इस मैच से पहले पाकिस्तान टीम की टेंशन बढ़ाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कप्तान सलमान अली आगा पूरी तरह से फिट नहीं हैं. 

पाकिस्तान टीम के ट्रेनिंग सेशन में पूरी तरह से हिस्सा नहीं लिए सलमान

Advertisment

पाकिस्तान की टीम एशिया कप में ओमान के खिलाफ अपने पहले मैच के लिए आईसीसी एकेडमी में प्रैक्टिस कर रही है. जियो न्यूज के मुताबिक 10 सितंबर को पाकिस्तान टीम के ट्रेनिंग सेशन में कप्तान सलमान आगा ने कम हिस्सा लिया. हालांकि वो टीम के साथ ट्रेनिंग सेशन में साथ थे, जहां सभी खिलाड़ियों ने अपनी ट्रेनिंग पूरी की, लेकिन उन्होंने खुद को वॉर्मअप और फुटबॉल ड्रिल से खुद को दूर रखा. 

सलमान आगा की गर्दन में ही समस्या

सलमान आगा की गर्दन में थोड़ी समस्या है, जिसकी वजह से वो गर्दन पर बैडेंज पहने हुए थे. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने कप्तान सलमान आगा के फिटनेस को लेकर सबकुछ साफ कर दिया है कि इससे लेकर किसी तरह की कोई टेंशन वाली बात नहीं है. वहीं टीम मैनेजमेंट को भी भरोसा है कि ओमान के खिलाफ मैच से पहले सलमान अली पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.

Asia Cup से पहले पाकिस्तान ने टी20 सीरीज किया था अपने नाम

एशिया कप 2025 के आगाज से ठीक एक दिन पहले हुई सभी कप्तानों की प्रेस कॉनफ्रेंस में पाकिस्तान टीम को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब देते हुए सलमान अली आगा ने कहा था कि हम पिछले कुछ महीनों से लगातार अच्छा खेल रहे हैं. हमने एशिया कप के लिए भी अच्छी तैयारी की है. पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा कि किसी भी टी20 टूर्नामेंट में कोई टीम फेवरेट नहीं होती है, क्योंकि मैच का रिजल्ट 1 से 2 ओवर में बदल जाता है. बता दें कि एशिया कप 2025 से ठीक पहले अफगानिस्तान और यूएई के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज को पाकिस्तान ने अपने नाम किया था. ऐसे में पाकिस्तान टीम की मनोबल जरूर बढ़ी होगी.

यह भी पढ़ें:  Asia Cup: बांग्लादेश पर भारी पड़ती है हांगकांग की टीम, T20 इंटरनेशनल में ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND vs PAK Salman Ali Agha PAKISTAN CRICKET TEAM cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment