/newsnation/media/media_files/2025/09/11/ind-vs-pak-2025-09-11-16-10-43.jpg)
IND vs PAK Photograph: (Social Media)
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही इस मैच के बॉयकाट की मांग उठ रही थी. अब इस मैच को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने याचिका के जल्द सुनवाई करने का मांग को खारिज कर दिया.
IND vs PAK मैच रद्द करने के लिए छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी याचिका
दरअसल कुछ लॉ छात्रों में सुप्रीम कोर्ट में ये याचिया दायर की थी. 4 छात्रों ने उर्वशी जैन के अगुवाई में ये याचिका दायर की थी और दलील में कहा गया था कि पहलगाम आंतकी हमले के बाद ही जल्दी में मैच का आयोजन करना शहीद हुआ जवानों और लोगों का अपमान है. जस्टिसजेकेमाहेश्वरी और विजय बिशनोइ की बेंच ने आदेश दिया कि IND vs PAK मैच को नहीं रोका जाना चाहिए.
याचिकाकर्ताओं के वकील ने मामले को शुक्रवार, 12 सितंबर को सूचीबद्ध करने की मांग की. वहीं भारत- पाकिस्तान का मैच रविवार, 14 सितंबर को खेला जाना है. मगर सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा, "मैच को रोका नहीं जाना चाहिए." दूसरी ओर वकील ने दोबारा मांग करके कहा कि कम से कम मामले को सूचीबद्ध करवा दिया जाए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने इस मांग का खारिच कर दिया.
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में क्या दी गई थी दलील?
भारत और पाकिस्तान के मैच को रद्द करने के लिए दायर याचिका में दलील दी गई थी कि पहलगाम आंतकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर में लोगों और जवानों की जान गई है. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच करवाना राष्ट्र की गरिमा को ठेस पहुंचाने और अपमान करने के समान है. यह भी कहा गया कि क्रिकेट को देशहित से ऊपर नहीं रखा जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Asia Cup: पाकिस्तान के कप्तान अलमान आगा नहीं हैं पूरी तरह फिट? भारत के खिलाफ मैच से पहले टेंशन में टीम
यह भी पढ़ें: Asia Cup: बांग्लादेश पर भारी पड़ती है हांगकांग की टीम, T20 इंटरनेशनल में ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: 'हम सभी उत्साहित हैं', पाकिस्तान के साथ मैच को लेकर भारतीय कप्तान ने दिया ये बयान