/newsnation/media/media_files/2025/02/01/NPIfv25LHhK1bkpIzN3n.jpg)
Team India (Image Source- X)
IND vs ENG 5th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. 4 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 3 मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले चुकी है. इसलिए 5 वां मैच टीम इंडिया के लिए उन खिलाड़ियों को मौका देने का अवसर होगा जिन्हें अबतक मौके नहीं मिले हैं या फिर पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर की जोड़ी सीरीज के आखिरी मैच में इन 3 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.
इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
5वें टी 20 के लिए भारतीय टीम में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर, विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को मौका मिल सकता है. रमनदीप को इस सीरीज में अबतक मौका नहीं मिला है. उन्होंने अपना आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 नवंबर को खेला था. ध्रुव जुरेल और सुदंर सीरीज में टीम का हिस्सा रहे हैं लेकिन उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं. 5वें टी 20 में उन्हें अवसर दिया जा सकता है.
इन खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम
भारतीय टीम बाएं हाथ के विस्फोटक युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा, ऑलराउंडर अक्षर पटेल को आराम दिया जा सकता है. इसके अलावा शिवम दुबे या फिर हार्दिक पांड्या में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है. दुबे को पिछले मैच में चोट लगी थी. उनकी चोट ज्यादा गंभीर हुई तो वैसे भी वे प्लेइंग XI से बाहर हो सकते हैं. ये भी संभव है कि हार्दिक और शिवम दोनों को ही आराम दे दिया जाए. इंग्लैंड वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए हार्दिक और अक्षर को आराम की जरुरत भी है.
संभावित प्लेइंग XI
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा/ ध्रुव जुरेल, रमनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: मुंबई की सड़क पर गली क्रिकेट खेलता नजर आया इंग्लैंड का धुरंधर बल्लेबाज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
ये भी पढ़ें- Suryakumar Yadav की कप्तानी में टीम इंडिया ने किया है शानदार प्रदर्शन, टीम को 6 में से 5 टी20 सीरीज में मिली है जीत