/newsnation/media/media_files/2025/02/01/SuV7opxWNlSqTnfUMNSs.jpg)
Hardik Pandya (Image Source-X)
Hardik Pandya: भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में 31 जनवरी को चौथा टी 20 खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 15 रन से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. आखिरी मैच 2 फरवरी को खेला जाना है. चौथे टी 20 में भारत की जीत के हीरो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रहे जिन्होंने अपनी तूफानी पारी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. भारत की जीत के बाद हार्दिक ने फैंस के लिए काफी अहम बात कही है.
हार्दिक ने फैंस के लिए क्या कहा?
हार्दिक पांड्या अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वे ऐसे बल्लेबाज हैं जो क्लीन हिट लगाने के लिए मशहूर हैं. इसी वजह से वे फैंस के बीच लोकप्रिय भी हैं. अब हार्दिक ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का राज खोला है. हार्दिक ने कहा, मैं फैंस का मनोरंजन करना चाहता हूं और जो पैसे वे टिकट पर खर्च करते हैं उसे व्यर्थ नहीं होने देना चाहता. इसके लिए मैं पूरा प्रयास करता हूं.
Hardik Pandya said, "I really love to entertain the fans and make sure every penny they spend is worth it". pic.twitter.com/YQJzPtfT4N
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 1, 2025
हार्दिक ने लगाया विस्फोटक अर्धशतक
भारतीय क्रिकेट टीम चौथे टी 20 में 12 रन पर 3 और 79 रन पर 5 विकेट खोकर मुश्किल में थी. यहां हार्दिक ने मोर्चा संभाला और शिवम दुबे के साथ 87 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 27 गेंद पर अर्धशतक लगाया. हार्दिक ने 4 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 30 गेंद पर 53 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी का भारत की जीत में अहम योगदान रहा.
मैच पर नजर
अगर चौथे टी 20 पर नजर डालें तो पहले बैटिंग करते हुए भारत ने शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या के 53-53 रन, रिंकू सिंह के 30 और अभिषेक शर्मा के 29 रन की मदद से 9 विकेट पर 181 रन बनाए थे. इंग्लैंड 19.4 ओवर में 166 पर सिमट गई और 15 रन से मैच हार गई. सबसे ज्यादा 51 रन हैरी ब्रूक ने बनाए. बेन डकेट ने 39 रन बनाए. हर्षित राणा और रवि बिश्नोई ने 3-3, वरुण चक्रवर्ती ने 2, अर्शदीप और अक्षर ने 1-1 विकेट लिए. शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG के बीच मोहम्मद शमी ने इस भारतीय दिग्गज को दी फेयरवेल, लिखी दिल छूने वाली बात
ये भी पढ़ें-IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 की प्लेइंग 11 में इन 4 विदेशी खिलाड़ियों को कर सकती है शामिल
ये भी पढ़ें-SL vs AUS: गाले टेस्ट में पारी से जीता ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका को मिली अब तक की सबसे बड़ी हार