IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 की प्लेइंग 11 में इन 4 विदेशी खिलाड़ियों को कर सकती है शामिल

IPL 2025: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम में कुछ नए विदेशी खिलाड़ी शामिल हुए हैं, आइए जानते हैं उन 4 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें RR की प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम में कुछ नए विदेशी खिलाड़ी शामिल हुए हैं, आइए जानते हैं उन 4 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें RR की प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Rajasthan Royals can include these 4 foreign players in the playing 11 of IPL 2025

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 की प्लेइंग 11 में इन 4 विदेशी खिलाड़ियों को कर सकती है शामिल Photograph: (Social Media)

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के पहले सीजन में खिताब जीतकर इतिहास रचा था, लेकिन उसके बाद से टीम को फिर से वही सफलता नहीं मिल पाई. हालांकि, पिछले कुछ सालों से टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन टीम ने ट्रॅाफी नहीं जीती है.  इस बार राजस्थान ने काफी बदलाव किए हैं. मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया था और कुछ नए अच्छे विदेशी खिलाड़ी भी नीलामी में खरीदे हैं. आईपीएल 2025  में राजस्थान रॉयल्स की टीम में कुल 6 विदेशी खिलाड़ी हैं, और अब कप्तान संजू सैमसन को ज्यादा माथापच्ची करने की जरूरत नहीं होगी. आइए जानते हैं उन 4 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में, जो राजस्थान की प्लेइंग 11 में नजर आ सकते हैं.

Advertisment

शिमरोन हेटमायर

राजस्थान रॉयल्स के लिए शिमरोन हेटमायर फिनिशर की भुमिका निभा सकते हैं. हेटमायर को टीम ने रिटेन किया है और पिछले कुछ सीजन में उनकी बल्लेबाजी ने टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है. उनके पास पेस और स्पिन दोनों के खिलाफ ताबड़तोड़ रन बनाने की क्षमता है. इस वजह से राजस्थान की टीम उन्हें अपने प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है.

जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की आईपीएल में वापसी हो रही है. आर्चर पहले राजस्थान का हिस्सा थे, लेकिन बाद में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए थे. हालांकि, अब वह राजस्थान में वापसी कर रहे हैं. उनकी तेज गेंदबाजी और निचले क्रम में बड़े शॉट मारने की क्षमता टीम के लिए फायदेमंद हो सकती है. इसलिए राजस्थान उन्हें अपनी प्लेइंग 11 में जगह दे सकता है.

वानिन्दु हसरंगा

श्रीलंकाई खिलाड़ी वानिन्दु हसरंगा राजस्थान रॉयल्स के लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकते हैं. हसरंगा अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए जानें जाते हैं और वह बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं. उनकी ऑलराउंड क्षमता राजस्थान के लिए फायदेमंद हो सकती है, जिससे टीम को बैलेंस मिलेगा और ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे. इस कारण वह प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं.

महीश तीक्षणा

महीश तीक्षणा जो पहले चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, अब राजस्थान रॉयल्स में हैं. महीश तीक्षणा टी20 फॉर्मेट में काफी प्रभावी गेंदबाज माने जाते हैं. राजस्थान रॉयल्स उन पर भरोसा कर उन्हें अपनी प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है. तीक्षणा ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और वह मौजूदा समय में श्रीलंका के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 के लिए ऐसा है CSK का पेस अटैक, खलील अहमद सहित ये 4 गेंदबाज हैं शामिल

ये भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल 2025 में KKR को ये 3 ओपनिंग कॉम्बिनेशन दिला सकते हैं ट्रॉफी

ये भी पढ़ें- IPL 2025: ये 10 खिलाड़ी आईपीएल 2025 में कर सकते हैं अपनी-अपनी टीमों के लिए विकेटकीपिंग

 

IPL 2025 IPL 2025 news ipl 2025 news in hindi Ipl 2025 hindi
      
Advertisment