IPL 2025: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन के शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा है, सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बार केकेआर की टीम से फैंस को काफी उम्मीदें हैं, भले ही इस टीम में पिछले सीजन के कुछ बड़े नाम जैसे श्रेयस अय्यर, फिल साल्ट और मिशेल स्टार्क नहीं होंगे. लेकिन केकेआर के पास ओपनिंग जोड़ी के लिए कुछ बेहतरीन विकल्प हैं, जो विरोधी टीमों के लिए खतरा बन सकते हैं. आइए जानते हैं आईपीएल 2025 के लिए केकेआर की सबसे अच्छी ओपनिंग जोड़ी कौन सी हो सकती है.
सुनील नरेन और रहमानुल्लाह गुरबाज
पिछले साल जब फिल साल्ट की जगह सुनील नरेन और अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने ओपनिंग की, तो दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया था. सुनील नरेन अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, और उनका फॉर्म केकेआर के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. वहीं, गुरबाज भी एक बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज हैं और उन्होंने अपनी बैटिंग से खुद को साबित किया है. ये दोनों मिलकर टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दे सकते हैं.
वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन
केकेआर ने वेंकटेश अय्यर पर बड़ा दांव खेला है, जो न केवल मध्यक्रम में बल्कि ओपनिंग पर भी अच्छे हैं. अय्यर ने कई बार ओपनिंग की है और अपनी बैटिंग से टीम को फायदा पहुंचाया है. अगर उनके साथ सुनील नरेन की जोड़ी हो, तो यह जोड़ी बहुत खतरनाक साबित हो सकती है. दोनों मिलकर विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर दबाव बना सकते हैं.
क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन
अगर इस टीम की सबसे बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी की बात करें, तो वह क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन हो सकती है. दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के पास ओपनिंग का अच्छा खासा अनुभव है. डी कॉक ने कई टी20 लीग्स में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को शानदार शुरुआत दी है. उनके साथ सुनील नरेन भी हैं, जिनका अनुभव और बैटिंग स्टाइल केकेआर के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है. इस जोड़ी के साथ विपक्षी टीमों के गेंदबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
केकेआर के पास आईपीएल 2025 में ओपनिंग करने के लिए कुछ अच्छे ऑप्शन हैं. चाहे वह सुनील नरेन और रहमानुल्लाह गुरबाज हों, वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन या फिर क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन की जोड़ी हो, देखने वाली बात होगी की कौन से जोड़ी को मौका मिलता है और कैसा प्रदर्शन ये जोड़ी करती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR की तरफ से ओपनिंग कर सकती है ये खतरनाक जोड़ी, छक्के लगाने में माहिर हैं दोनों बल्लेबाज