SL vs AUS: गाले टेस्ट में पारी से जीता ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका को मिली अब तक की सबसे बड़ी हार

SL vs AUS: गाले में खेले गए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान श्रीलंका को पारी से हरा दिया है. टेस्ट क्रिकेट में ये श्रीलंका की पारी और रन के हिसाब से सबसे बड़ी हार है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
SL vs AUS

SL vs AUS: गाले टेस्ट में पारी से जीता ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका को मिली अबतक की सबसे बड़ी हार (Image Source- X)

SL vs AUS: गाले में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. पारी और रन के हिसाब से श्रीलंका की ये सबसे बड़ी हार है. श्रीलंका को चौथे दिन दूसरे सेशन में हार का सामना करना पड़ा. तीसरे दिन बारिश की वजह से सिर्फ 27 ओवर का खेल हो सका था अगर बारिश न हुई होती तो शायद श्रीलंका को तीसरे दिन ही  हार का सामना करना पड़ता. 

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया था रनों का पहाड़ 

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और 6 विकेट के नुकसान पर 654 रन बनाकर पारी घोषित की थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने 232, स्टीव स्मिथ ने 141 और जोश इंग्लिश ने 102 रन की पारी खेली थी. ट्रेविस हेड ने 57 रन बनाए थे. एलेक्स कैरी 46 और मिचेल स्टार्क 19 रन बनाकर नाबाद रहे थे. लाबुशेन ने 20 रन बनाए थे. 

श्रीलंका की सबसे बड़ी हार

654 रन की दबाव में श्रीलंका की दोनों पारी पूरी तरह बिखर गई. श्रीलंका पहली पारी में सिर्फ 165 के स्कोर पर सिमट गई थी. इस वजह से उन्हें फॉलोऑन खेलना पड़ा. दूसरी पारी में भी श्रीलंका 247 रन पर सिमट गई और मैच पारी और 242 रन से हार गई. पारी और रन के हिसाब से श्रीलंका की ये सबसे बड़ी हार है. 

ऑस्ट्रेलिया के स्टार परफॉर्मर 

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में सबसे बड़े स्टार उस्मान ख्वाजा रहे. ख्वाजा ने 232 रन की पारी खेली थी. ख्वाजा के टेस्ट करियर का ये 16 वां शतक और पहला दोहरा शतक था. उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. इसके अलावा मैथ्यू कुन्हमैन गेंदबाजी में स्टार रहे. पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने दूसरी पारी में 4 विकेट लिए. नाथन लियोन ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए थे. स्टार्क ने मैच में 3 विकेट लिए. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले वे ऑस्ट्रेलिया के चौथे गेंदबाज बने.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 के लिए ऐसा है CSK का पेस अटैक, खलील अहमद सहित ये 4 गेंदबाज हैं शामिल

ये भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल 2025 में KKR को ये 3 ओपनिंग कॉम्बिनेशन दिला सकते हैं ट्रॉफी

ये भी पढ़ें- IPL 2025: ये 10 खिलाड़ी आईपीएल 2025 में कर सकते हैं अपनी-अपनी टीमों के लिए विकेटकीपिंग

steve-smith cricket news in hindi Sri Lanka Cricket Team News sri lanka cricket team sl vs aus
      
Advertisment