IND vs ENG: मुंबई की सड़क पर गली क्रिकेट खेलता नजर आया इंग्लैंड का धुरंधर बल्लेबाज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टी20 मैच वानखेड़े में खेला जाएगा. इस मैच से पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेत मुंबई की सड़क पर गली क्रिकेट खेलते नजर आएं.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टी20 मैच वानखेड़े में खेला जाएगा. इस मैच से पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेत मुंबई की सड़क पर गली क्रिकेट खेलते नजर आएं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ben Duckett

IND vs ENG: मुंबई की सड़क पर गली क्रिकेट खेलता नजर आया इंग्लैंड का धुुरंधर बल्लेबाज (Ben Duckett)

IND vs ENG: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज का पांचवा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें मुंबई पहुंच चुकी है. इसी बीच इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेत मुंबई की सड़क पर गली क्रिकेट खेलते नजर आएं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

Advertisment

इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेत का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि वो मुंबई के सड़क पर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. एक युवा की गेंद पर उन्होंने जोर से बल्ला घुमाया और शॉट लगाया. 

इस सीरीज में बेन डकेत का प्रदर्शन

बेन डकेत ने भारत के खिलाफ इस सीरीज में शुरुआत 2 मैच में फ्लॉप रहे थे, लेकिन तीसरे और चौथे में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. पहले टी20 मैच में 4 गेंद पर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद दूसरे टी20 में भी वो फ्लॉप रहे और 6 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें वाशिंगटन सुंदर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया, लेकिन तीसरे और चौथे टी20 मैच में बेन डकेत का बल्ला खूब चला. उन्होंने तीसरे टी20 मैच में 28 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं पुणे में खेले गए चौथे टी20 मैच में बेन डकेत ने 19 गेदों पर 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया. 

3-2 से टीम इंडिया से आगे

इस सीरीज की बात करें तो सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने शुरुआत 2 मैचों में जीत हासिल की थी. इसके बाद तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड ने 26 रनों से जीत हासिल की थी, लेकिन फिर चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने फिर वापसी की और 15 रनों से इंग्लैंड को हाराया. इसी के साथ भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की विजयी बढ़त हासिल कर ली है. 

यह भी पढ़ें:  Hardik Pandya: चौथे T20 में इंग्लैंड की कमर तोड़ने के बाद हार्दिक पांड्या ने फैंस के लिए दिया दिल छूने वाला बयान

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 में बिके खिलाड़ियों पर Budget 2025 का क्या होगा असर? कितना देना होगा टैक्स

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng Ben Duckett
      
Advertisment