/newsnation/media/media_files/2025/02/07/tUqPACO7eH6lZQzVYe4w.jpg)
R Ashwin: (Image Source- X)
R Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है. लेकिन अपने बयानों की वजह से वे लगातार चर्चा में बने रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने ऐसा बयान दिया है जो निश्चित रुप से उन्हें चर्चा में लाएगा. इसका संबंध पाकिस्तान से भी है हालांकि अश्विन ने सीधे सीधे पाकिस्तान के लिए कुछ नहीं कहा है.
R Ashwin ने की तारीफ
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले त्रिकोणीय सीरीज होने जा रही है. अश्विन ने इस सीरीज की जमकर तारीफ की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए इस सीरीज की तारीफ की है. इस दिग्गज ने लिखा है, खुशी है कि हम त्रिकोणीय सीरीज युग को वापस लाने जा रहे हैं. इन 3 टीमों के लिए एक बड़े टूर्नामेंट से पहले अपने इरादे मजबूत करने का क्या मौका है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले त्रिकोणीय सीरीज में मौका मिलने को अश्विन ने इन तीनों टीमों के लिए एक बड़ा अवसर बताया है.
Delighted that we are going to have the Tri Series era back.🤩🤩
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) February 7, 2025
What an opportunity for these 3 teams to sharpen their ends before a big tournament. pic.twitter.com/hIzBqbJVqu
ये तीन टीमें ले रही हैं हिस्सा
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने त्रिकोणीय सीरीज आयोजित करने का निर्णय लिया है. लंबे समय बाद त्रिकोणीय सीरीज वो भी वनडे सीरीज में देखने को मिल रही है जो क्रिकेट के लिए अच्छी खबर है. साथ ही मेगा इवेंट से पहले तीनों टीमों के लिए तैयारी का भी अच्छा मौका है. बता दें कि पाकिस्तान के अलावा अन्य 2 टीमें न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका हैं. पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच 8 फरवरी को खेला जाना है.
तीनों टीमें रही हैं चैंपियन
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने बेशक विश्व कप नहीं जीता है लेकिन ये दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता रही हैं. साउथ अफ्रीका ने 1998 का पहला और न्यूजीलैंड ने 2000 का दूसरा एडीशन जीता था. पाकिस्तान ने आखिरी बार 2017 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB शानदार है, हर जगह इसके लिए प्यार दिख रहा...नए खिलाड़ी ने टीम की जमकर तारीफ की
ये भी पढ़ें-ZIM vs IRE: जिंबाब्वे के 10 वें नंबर के बल्लेबाज ने आयरलैंड को किया परेशान, टीम को दिलाई बढ़त
ये भी पढ़ें- Babar Azam: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बाबर आजम को मिलेगी ये जिम्मेदारी, कप्तान रिजवान ने बताया
ये भी पढ़ें- SL vs AUS: स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी का शतक, श्रीलंका के खिलाफ बड़ी बढ़त की ओर ऑस्ट्रेलिया