आर अश्विन ने खोली टीम इंडिया की पोल, बताया क्यों नहीं जीत पाए दोनों WTC फाइनल

R Ashwin on WTC Lost: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन अपने मुख्य अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने टीम इंडिया के 2 WTC फाइनल हारने की वजह बताई है.

R Ashwin on WTC Lost: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन अपने मुख्य अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने टीम इंडिया के 2 WTC फाइनल हारने की वजह बताई है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
आर अश्विन ने खोली टीम इंडिया की पोल, बताया क्यों नहीं जीत पाए दोनों WTC फाइनल

आर अश्विन ने खोली टीम इंडिया की पोल, बताया क्यों नहीं जीत पाए दोनों WTC फाइनल Photograph: (Source - Google/Internet)

R Ashwin on WTC Lost: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन अपने मुख्य अंदाज के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल और इंटरव्यू के दौरान आईपीएल से लेकर टीम इंडिया के कई राज खोले हैं. इसी कड़ी में अब अश्विन ने टीम इंडिया के न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दोनों फाइनल हारने की वजह बताई है. उन्होंने सीधे तौर से टीम इंडिया और बीसीसीआई पर निशाना साधा है. 

Advertisment

आर अश्विन ने बताई वजह 

आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने आईपीएल के ठीक बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने को टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण बताया है. उन्होंने कहा कि आईपीएल की 2 महीने की टी20 क्रिकेट के बाद टेस्ट खेलना आसान नहीं होता है. उन्होंने कहा, 

"टेस्ट क्रिकेट को पूरी तरह से सम्मान देना चाहिए, इसके अभ्यास एक लिए पूरी तरह से वक्त देना जरूरी है. टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दोनों फाइनल इसीलिए नहीं जीत पाई क्योंकि उससे पहले सभी खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे थे."

न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हारी टीम इंडिया 

बता दें कि साल 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था. इसमें विराट कोहली टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे थे. भारत को इस मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अगले WTC सत्र में फिर भारतीय टीम ने फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई किया, इस बार सामने ऑस्ट्रेलिया थी. इस मैच में भी कंगारुयों ने एकतरफा 209 रन के बड़े मार्जिन से जीत हासिल की.

वेस्टइंडीज का भी दिया उदाहरण 

अपने तर्क को और मजबूती प्रदान करने के लिए अश्विन ने वेस्टइंडीज टीम का उदाहरण दिया. पूर्व स्पिनर का मानना है है कि विंडीज टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इसीलिए फिसड्डी साबित हो रही है क्योंकि 22 सितंबर तक सभी खिलाड़ी कैरिबियाई प्रीमियर लीग खेल रहे थे.

बता दें कि अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने मेहमानों को पारी और 140 रन से मात दी थी. अब दिल्ली टेस्ट में भी भारत ने दूसरे ही दिन 400 से ज्यादा का स्कोर बना दिया है और सिर्फ 4 विकेट गिरे हैं. 

यह भी पढ़ें - Yashasvi Jaiswal Records: यशस्वी जायसवाल निकले जो रूट से आगे, इस मामले में बने नंबर-1

यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा ने किया ऐसा काम, फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल

यह भी पढ़ें - तीसरा दोहरा शतक लगाने से चूके यशस्वी जायसवाल, एक छोटी सी गलती के चलते गंवाया अपना विकेट

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi R Ashwin Statement R Ashwin statement on Hindi R Ashwin
Advertisment