छत्तीसगढ़: कारगिल वीर कौशल यादव को दी गई श्रद्धांजलि
अटल क्लिनिकों का नाम बदलना हेमंत सरकार की निम्नस्तरीय राजनीति : बाबूलाल मरांडी
सोना-चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट, लगातार दूसरे दिन कम हुए दाम
चीन ने युनिवर्सियाड में ट्रैक एंड फील्ड में पहला स्वर्ण पदक जीता
देश की जनता को देखना चाहिए कैसे पीएम मोदी उनके विकास के लिए काम कर रहे हैं : शालिनी मिश्रा
प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के पूरे किए 4,078 दिन, देश के लिए प्रसन्नता का दिन : मंत्री विश्वास सारंग
पुतिन की नौसेना कर रही बड़ा युद्धाभ्यास, नाटो देशों के साथ हो सकती है जंग
किरण दुबे ने बताया 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के बाद वह टेलीविजन से क्यों हुईं गायब
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट विस्तार: तीसरे और चौथे चरण के लिए भूमि अधिग्रहण शुरू, 14 गांव होंगे प्रभावित

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खिलाड़ियों को नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा था: एशवेल प्रिंस

पूर्व क्रिकेटर एशवेल प्रिंस ने दक्षिण अफ्रीका की प्रणाली में ‘खामियों’ का जिक्र करते हुए दावा किया कि 2005 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर राष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ियों को नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा था.

पूर्व क्रिकेटर एशवेल प्रिंस ने दक्षिण अफ्रीका की प्रणाली में ‘खामियों’ का जिक्र करते हुए दावा किया कि 2005 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर राष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ियों को नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ashwell prince

एशवेल प्रिंस( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

पूर्व क्रिकेटर एशवेल प्रिंस ने दक्षिण अफ्रीका की प्रणाली में ‘खामियों’ का जिक्र करते हुए दावा किया कि 2005 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर राष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ियों को नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा था. कुछ मैचों को दक्षिण अफ्रीका नेतृत्व करने वाले इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा इसकी शिकायत के बाद भी उन्हें खेल जारी रखने के लिए कहा गया. प्रिंस ने ट्विटर पर कहा, ‘‘पूर्ण रूप से माइकल होल्डिंग से प्रेरित.’’

Advertisment

ये भी पढ़ें- स्टेडियम भरने के लिए 20,000 फैंस का फ्री कोविड टेस्ट करेगा जर्मनी का ये फुटबॉल क्लब

उन्होंने लिखा, ‘‘कुछ दक्षिण अफ्रीकी प्रशंसकों ने इस सप्ताह सोशल मीडिया पर जो कुछ भी पढ़ा है, उससे वे हैरान और निराश हो सकते हैं. सच कहा जाए, तो कम से कम 10 साल तक टीम के साथ जो समय मैंने बिताया था वहां कोई एकता नहीं थी. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 2005 में हममें से कई ने सीमारेखा के पास नस्लवादी टिप्पणियों का सामना किया था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लंच के समय जब हमने इस बारे में टीम कप्तान को बताया तो हमें कहा गया कि भीड़ में कुछ ही लोग ही ऐसे हैं, ज्यादा नहीं. चलो वापस (मैदान में) चलते हैं.’’

ये भी पढ़ें- त्रिनिदाद एवं टोबैगो को पूरे सीपीएल की मेजबानी के लिये सरकार से अनुमति मिली

प्रिंस 2005-06 के ऑस्ट्रेलिया दौरे का जिक्र कर रहे थे जहां पर्थ में पहले टेस्ट के दौरान उनके अलावा पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी और गार्नेट क्रुगर दक्षिण अफ्रीकी टीम में अश्वेत खिलाड़ी थे. दक्षिण अफ्रीका के लिए 66 टेस्ट, 52 एकदिवसीय और एक टी 20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 44 साल के प्रिंस ने श्वेत पुलिस अधिकारी की बर्बरता के कारण अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लोयड की मौत के बाद दुनिया भर में चल रहे ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन पर अपने विचार साझा किए.

ये भी पढ़ें- Video: सुरेश रैना और ऋषभ पंत ने शुरू की IPL की तैयारियां, नेट्स में जमकर बहाया पसीना

उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका की प्रणाली में कई खामियां है, ऐसा समाज और खेल दोनों में है. हमने खेलों में वापसी की और दुनिया से कहा कि हम वापस आये है लेकिन कोई भी अश्वेत ऐसा नहीं है जो खेल सकता है, हम कुछ को अपने साथ लाये हैं.’’

Source : Bhasha

Cricket News australia Racism South Africa Cricket Australia Cricket south africa Ashwell Prince
      
Advertisment