स्टेडियम भरने के लिए 20,000 फैंस का फ्री कोविड टेस्ट करेगा जर्मनी का ये फुटबॉल क्लब

जर्मनी का फुटबॉल क्लब यूनियन बर्लिन सितंबर में दर्शकों से भरे हुए स्टेडियम में मैच कराना चाहता है और इसी के अंतर्गत वह 20,000 से ज्यादा प्रशंसकों की मुफ्त कोरोना जांच की पेशकश कर रहा है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
covid 19

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

जर्मनी का फुटबॉल क्लब यूनियन बर्लिन सितंबर में दर्शकों से भरे हुए स्टेडियम में मैच कराना चाहता है और इसी के अंतर्गत वह 20,000 से ज्यादा प्रशंसकों की मुफ्त कोरोना जांच की पेशकश कर रहा है. यूनियन बर्लिन ने शुक्रवार रात को कहा कि यह बुंदेसलीगा क्लब प्रत्येक मैच से पहले 22,012 प्रशंसकों (स्टेडियम की अधिकारिक क्षमता) और क्लब के स्टाफ के परीक्षण की पेशकश करेगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें- त्रिनिदाद एवं टोबैगो को पूरे सीपीएल की मेजबानी के लिये सरकार से अनुमति मिली

क्लब ने कहा कि मैच शुरू होने से 24 घंटे पहले स्टेडियम में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति का वायरस के लिये परीक्षण नेगेटिव आना चाहिए और टिकट के साथ जांच के नतीजे को भी साथ लाना होगा. क्लब नये सत्र के घरेलू लीग के पहले मैच के लिये समय पर इस योजना को लागू करना चाहता है. अन्य क्लबों ने सामाजिक दूरी से सीट पर बैठने का प्रयोग किया है लेकिन यूनियन के क्लब में छत भी हैं जहां दर्शकों को एक साथ बैठना होगा.

Source : Bhasha

Sports News Football News Football FC Union Berlin Coronavirus Test covid 19 test
      
Advertisment