Video: सुरेश रैना और ऋषभ पंत ने शुरू की IPL की तैयारियां, नेट्स में जमकर बहाया पसीना

सुरेश रैना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वे एक बड़े-से मैदान में बने नेट्स में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
raina pant

सुरेश रैना और ऋषभ पंत( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है, हालांकि देश में रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है जो एक राहत की बात है. कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन किया था ताकि वे आने वाले हालातों से निपटने की तैयारियां कर सकें. नतीजन, देश में अब कोविड-19 से जंग जीतने वालों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. आम जनजीवन को वापस पटरी पर लाने के लिए सरकार ने अब अनलॉकिंग की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. देश में शुरू हो चुके अनलॉकिंग के साथ ही टीम इंडिया के कई खिलाड़ी भी अब घरों से बाहर आकर मैदानों में अभ्यास कर रहे हैं.

Advertisment

इसी बीच टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना भी मैदान में अभ्यास कर रहे हैं और जमकर पसीना बहा रहे हैं. टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी रैना के साथ अभ्यास कर रहे हैं और उनसे जरूरी टिप्स भी ले रहे हैं. सुरेश रैना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वे एक बड़े-से मैदान में बने नेट्स में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. रैना के साथ ही ऋषभ पंत भी वहां अभ्यास कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों को वहां प्रेक्टिस कराने के लिए कई गेंदबाज मौजूद दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रविंद्र जडेजा ने 10 जुलाई, 2019 को बताया जीवन का सबसे बुरा दिन, फोटो शेयर कर लिखी ये बात

सुरेश रैना ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''स्वर्णिम समय की तरह अभ्यास सत्र. यहां आज के प्रेक्टिस सेशन का छोटा-सा वीडियो क्लिप है. मेरे भाई ऋषभ पंत के साथ आज प्रेक्टिस करने में बहुत मजा आया. हम लगातार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए मेहनत कर रहे हैं.'' आईपीएल में सुरेश रैना चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं तो वहीं पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. बताते चलें कि सुरेश रैना लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. जबकि ऋषभ पंत भी अपने प्रदर्शन में अनियमितता की वजह से टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे हैं.

एशिया कप 2020 स्थगित होने के बाद से ही आईपीएल के आयोजन को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. और अभ्यास सत्र में हिस्सा ले रहे रैना और पंत दोनों आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए ही इस जरूरी प्रेक्टिस सेशन में हिस्सा ले रहे हैं. कोरोना वायरस को देखते हुए इस साल सितंबर में होने वाले एशिया कप 2020 को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है. अब यह टूर्नामेंट अगले साल श्रीलंका में खेला जाएगा. एशिया कप की वजह से ही आईपीएल के लिए विंडो नहीं मिल रही थी लेकिन अब इसके स्थगित होने के बाद आईपीएल के 13वें सीजन के आयोजन का रास्ता लगभग साफ हो चुका है.

ये भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ का ये रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है! सचिन तेंदुलकर भी रह गए पीछे

बताते चलें कि आईपीएल का 13वां सीजन इसी साल 29 मार्च से शुरू होना था. लेकिन देश में कोरोनावायरस के शुरुआती मामलों को देखते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसे 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया था. हालांकि, देश में इस महामारी के आंकड़े लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे थे जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल से शुरू होने वाले लॉकडाउन के दूसरे चरण की घोषणा कर दी थी. पीएम मोदी के इस फैसले के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था.

सौरव गांगुली की पूरी कोशिश है कि इस साल कैसे भी करके आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन कराया जाए. फिलहाल, देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत में आईपीएल का आयोजन होना काफी मुश्किल लग रहा है. ऐसे में बीसीसीआई पड़ोसी देश श्रीलंका या फिर संयुक्त राज्य अमीरात में इसका आयोजन करा सकती है. लेकिन सौरव गांगुली की दिली ख्वाहिश है कि आईपीएल का आयोजन भारत में ही हो. यदि ऐन मौके पर भी स्थिति ठीक नहीं हुई तो आईपीएल को विदेश में ही कराया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Sports News Cricket News Practice Session suresh raina ipl ipl-13 indian premier league Rishabh Pant
      
Advertisment