IND vs PAK Final से पहले मुश्किल में अर्शदीप सिंह, PCB ने लगाया अश्लीलता का आरोप

PCB की ओर से अर्शदीप सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार अर्शदीप की ओर से 21 सितंबर को भारत-पाक मुकाबले के बाद दर्शकों को देखते हुए अश्लील इशारे किये गए थे.

PCB की ओर से अर्शदीप सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार अर्शदीप की ओर से 21 सितंबर को भारत-पाक मुकाबले के बाद दर्शकों को देखते हुए अश्लील इशारे किये गए थे.

author-image
Mohit Kumar
New Update
अर्शदीप सिंह पर लगा अश्लीलता का आरोप

अर्शदीप सिंह पर लगा अश्लीलता का आरोप Photograph: (Source - Google/Internet)

IND vs PAK Final: आज यानि 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है. अबतक ये दोनों टीमें टूर्नामेंट में खेल के साथ विवाद के लिए भी चर्चित हुई है. ऐसे में फाइनल से पहले बवाल न हो ऐसा भला कैसे हो सकता था. इस बार विवाद की वजह भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बने हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से उनके ऊपर अश्लील इशारे करने का आरोप लगाया गया है. 

Advertisment

अर्शदीप सिंह पर लगा आरोप 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से अर्शदीप सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार अर्शदीप की ओर से 21 सितंबर को भारत-पाक मुकाबले के बाद दर्शकों को देखते हुए अश्लील इशारे किये गए थे. पीसीबी का कहना है कि भारतीय गेंदबाज ने ऐसा कर आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन किया है. बोर्ड की ओर से यह भी कहा गया कि अर्शदीप का रवैया गैर-जिम्मेदाराना और खेल में बाधा पैदा करने वाला था.

अर्शदीप सिंह का वीडियो हुआ था वायरल 

अर्शदीप सिंह की ओर से भारत बनाम पाकिस्तान दूसरे मैच के बाद हारिस रउफ के 'प्लेन क्रैश' वाले इशारे का जवाब दिया गया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था. भारतीय फैंस को तेज गेंदबाज का यह जवाब पसंद आया तो पाकिस्तान की ओर से जमकर आलोचना की गई थी. आप यह वीडियो नीचे देख सकते हैं. 

यहां देखें वीडियो - 

सूर्या और हारिस पर हो चुका है एक्शन 

भारत और पाकिस्तान के मुकाबलों के दौरान लगातार खिलाड़ियों के बीच गहमा-गहमी देखने को मिल रही है. इससे पहले पीसीबी ने सूर्यकुमार यादव के बयान पर आपत्ति जताई थी, जो उन्होंने 14 सितंबर को मैच जीतने के बाद दिया था जहां उन्होंने जीत को भारतीय सेना के नाम कर दिया था. फिर बीसीसीआई ने भी हारिस रउफ के प्लेन क्रैश वाले इशारे और साहिबजादा फरहान के 'गन-सेलिब्रेशन' को लेकर शिकायत की. आईसीसी की ओर से सूर्या और हारिस पर 30% मैच फीस का जुर्माना लगाया था. वहीं फरहान को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया था. 

यह भी पढ़ें - ईशान किशन बने झारखंड रणजी टीम के कप्तान, विराट और अनुकूल भी हुए शामिल

यह भी पढ़ें - IND vs PAK: सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को दी चेतावनी, फाइनल में नहीं होनी चाहिए ये बड़ी गलती

यह भी पढ़ें - Mithun Manhas: जब विराट कोहली की कप्तानी में खेले मिथुन मन्हास, अनोखी है BCCI अध्यक्ष की कहानी

IND vs PAK Arshdeep Singh Cricket News Hindi Sports News Hindi Asia Cup 2025 IND vs PAK Final
Advertisment