Mithun Manhas: जब विराट कोहली की कप्तानी में खेले मिथुन मन्हास, अनोखी है BCCI अध्यक्ष की कहानी

Mithun Manhas: मिथुन मन्हास बीसीसीआई के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट के दिग्गजों में गिना जाता है. वह विराट कोहली की कप्तानी में भी खेल चुके हैं.

Mithun Manhas: मिथुन मन्हास बीसीसीआई के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट के दिग्गजों में गिना जाता है. वह विराट कोहली की कप्तानी में भी खेल चुके हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
New BCCI president Mithun Manhas once played under Virat Kohli's captaincy

Mithun Manhas: जब विराट कोहली की कप्तानी में खेले मिथुन मन्हास, अनोखी है BCCI अध्यक्ष की कहानी Photograph: (X)

Mithun Manhas: दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास को बीसीसीआई की ओर से नया अध्यक्ष चुना गया है. वह निर्विरोध रूप से नए BCCI प्रेसिडेंट के रूप में नियुक्त किए गए हैं. रविवार 28 सितंबर को इसकी घोषणा हुई. मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की वार्षिक आम बैठक आयोजित की गई थी.

Advertisment

जिसमें बोर्ड की नई बॉडी का ऐलान किया गया. मिथुन के नाम की पिछले काफी समय से चर्चा हो रही थी. उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में लंबे समय तक दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया. 2013 में एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी के दौरान वह विराट कोहली की कैप्टेंसी में खेले थे.

जब कोहली की कप्तानी में खेले मिथुन मन्हास

मिथुन मन्हास की स्टोरी काफी दिलचस्प रही है. डोमेस्टिक क्रिकेट में ढेरों रन बनाने के बावजूद उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला. ये उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से रहे, जो बैटिंग और विकेटकीपिंग के साथ-साथ बॉलिंग भी कर लेते थे.

उन्होंने दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में काफी योगदान दिया. मिथुन इस टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. यंग विराट कोहली ने 2006 रणजी ट्रॉफी में उन्हीं की कप्तानी में अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं मिथुन मन्हास भी कोहली की कैप्टेंसी में खेल चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में नहीं खेलेंगे अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या? जानें दोनों की इंजरी पर अपडेट

एनकेपी चैलेंजर ट्रॉफी 2013 में हुआ ये वाकया

कई सालों पहले तक बीसीसीआई की ओर से एनकेपी चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन किया जाता था. ये एक फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट होता था. 2013 में आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी के दौरान दिल्ली, इंडिया ब्लू और इंडिया रेड ने हिस्सा लिया था. दिल्ली की कमान विराट कोहली के हाथों में थी. उस टीम में मिथुन मन्हास भी शामिल थे. हालांकि दिल्ली को फाइनल में करारी शिकस्त मिली थी. इंडिया ब्लू ने 50 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा किया था.

ऐसा रहा है नए BCCI अध्यक्ष का करियर

1997-98 में डोमेस्टिक क्रिकेट में कदम रखने वाले जम्मू-कश्मीर के मिथुन मन्हास ने 157 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले. जिसकी 244 पारियों में उन्होंने 9714 रन बनाए. जिसमें 27 शतक व 49 अर्धशतक भी शामिल रहे. इसके अलावा 130 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम 4126 रन दर्ज है. 

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के राहुल चाहर ने इंग्लैंड में जाकर किया कमाल, अपने डेब्यू पर एक पारी में चटका दिए 8 विकेट

Mithun Manhas History Mithun Manhas Virat Kohli Mithun Manhas BCCI New President Mithun Manhas BCCI President Mithun Manhas
Advertisment