ईशान किशन बने झारखंड रणजी टीम के कप्तान, विराट और अनुकूल भी हुए शामिल

झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. जिसका कप्तान ईशान किशन को बनाया गया है. उनके साथ ही विराट सिंह को उपकप्तान के रूप में चुना गया है.

झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. जिसका कप्तान ईशान किशन को बनाया गया है. उनके साथ ही विराट सिंह को उपकप्तान के रूप में चुना गया है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
झारखंड रणजी टीम के कप्तान बने ईशान किशन

झारखंड रणजी टीम के कप्तान बने ईशान किशन Photograph: (Source - Google/Internet)

Ishan Kishan Captain: 2 साल से टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे ईशान किशन को आखिरकार एक अच्छी खबर मिली है. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 27 सितंबर को आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस बार उन्होंने अपने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को कप्तान बनाया है. उनके साथ ही विराट कोहली और अनुकूल रॉय को भी टीम में शामिल किया गया है. 

Advertisment

ईशान किशन बने कप्तान 

अगले महीने से भारतीय क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) शुरू होने वाला है. 15 अक्टूबर को पहला मैच खेला जाएगा, झारखंड भी इसी दिन अपना पहला मैच तमिलनाडु के खिलाफ खेलने वाली है. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. जिसका कप्तान ईशान किशन को बनाया गया है. उनके साथ ही विराट सिंह को उपकप्तान के रूप में चुना गया है. 

3 महीने बाद एक्शन में लौटेंगे ईशान

ईशान किशन 3 महीने के अंतराल के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं. आईपीएल 2025 के बाद वह जून में इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट खेलने पहुंचे थे. नोटिंघमशर के लिए खेलते हुए उन्होंने 2 मैचों में 2 फिफ्टी जड़ी थी. लेकिन फिर चोटिल होने के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा. रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत की चोट के बाद बीसीसीआई ने ईशान को टीम में शामिल करने के लिए संपर्क किया था लेकिन चोट के चलते उन्हें यह मौका गंवाना पड़ा. 

टीम इंडिया में वापसी पर नजर 

ईशान किशन ने भारत के लिए आखिरी मैच 28 नवंबर 2023 को खेला था. इसके बाद उन्होंने मेंटल हेल्थ का हवाला देते हुए ब्रेक मांगा लेकिन तब से उनकी किसी भी फॉर्मेट में वापसी नहीं हुई है. हाल ही में बीसीसीआई ने आगामी भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया, जिसमें ऋषभ पंत की गैर हाजिरी के बवाजूद ईशान को मौका नहीं मिला. अब रणजी सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर उनकी टीम इंडिया में वापसी पर नजर होगी. 

झारखंड की टीम 

ईशान किशन (कप्तान), विराट सिंह (उपकप्तान), शरनदीप सिंह, शिखर मोहन, कुमार कुशाग्र, कुमार सूरज, अनुकूल रॉय, मनीषी, विकास कुमार, जतिन कुमार पांडे, विकास सिंह, आदित्य सिंह, साहिल राज, शुभम सिंह, आर्यमान सिंह, ऋषव राज.

यह भी पढ़ें - IND vs PAK: सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को दी चेतावनी, फाइनल में नहीं होनी चाहिए ये बड़ी गलती

यह भी पढ़ें - Mithun Manhas: जब विराट कोहली की कप्तानी में खेले मिथुन मन्हास, अनोखी है BCCI अध्यक्ष की कहानी

यह भी पढ़ें - पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में नहीं खेलेंगे अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या? जानें दोनों की इंजरी पर अपडेट

Sports News Hindi Cricket News Hindi ranji trophy Ishan Kishan Captain ishan-kishan
Advertisment