बाबर की वापसी, सैम आयूब बाहर, भारत से हारने के बाद पाकिस्तान ने किया नई टीम का ऐलान

पाकिस्तान टीम मैदान पर उतरने को तैयार है. 12 अक्टूबर से उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसके लिए सिलेक्शन कमेटी ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है

पाकिस्तान टीम मैदान पर उतरने को तैयार है. 12 अक्टूबर से उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसके लिए सिलेक्शन कमेटी ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है

author-image
Mohit Kumar
New Update
भारत से हारने के बाद पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान

भारत से हारने के बाद पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान Photograph: (Source - Google/Internet)

Pakistan Test Squad: 28 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के फाइनल में मात दी. विवादों से भरे इस टूर्नामेंट में पाक टीम को हार और शर्मिंदगी का कड़वा घूंट पीना पड़ा. इसके बाद अब एक बार फिर पाकिस्तान टीम मैदान पर उतरने को तैयार है. 12 अक्टूबर से उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसके लिए सिलेक्शन कमेटी ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. जिसमें बाबर आजम और शाहीन अफरीदी की वापसी हुई है, साथ ही 3 नए चेहरों को भी मौका दिया गया है. 

Advertisment

पाकिस्तान टीम में बाबर आजम की वापसी 

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के तहत पाकिस्तान अपनी पहली सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाला है. इस टीम की सबसे उल्लेखनीय बात ये है कि पूर्व कप्तान बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान की टेस्ट टीम में वापसी हो चुकी है. वहीं युवा ओपनर सैम आयूब और तेज गेंदबाज नसीम शाह को जगह नहीं मिल पाई है. घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले आसिफ अफरीदी, फैसल अकरम और रोहेल नजीर को शामिल किया है. 

PAK vs SA टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 अक्टूबर से होने वाली है. पहला मुकाबला लाहौर से गद्दाफ़ी स्टेडियम में होगा. जबकि दूसरा मैच 20 से 24 अक्टूबर के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के समापन के बाद दोनों टीमों के बीच 3-3 मैचों की वनडे और टी20 शृंखला भी होनी है. इसके लिए अभी टीम का ऐलान नहीं किया गया है. 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाक टीम 

शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, आसिफ अफरीदी, बाबर आजम, फैसल अकरम, हसन अली, इमाम-उल-हक, कमरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, रोहेल नजीर (विकेटकीपर), साजिब खान, सलमान अली आगा, सउद शकील और शाहीन शाह अफरीदी 

यह भी पढ़ें - इस एंगल से देखें जब सूर्या ने तिलक को कंधे पर उठाया, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यह भी पढ़ें - Asia Cup 2025: तिलक वर्मा ने भारत आते ही इस खास शख्स से की मुलाकात, दिया अपने प्रदर्शन का श्रेय

यह भी पढ़ें - Pakistan: हार के बावजूद पाकिस्तान के ऊपर पैसों की बारिश, प्रत्येक खिलाड़ी को मिलेंगे इतने रुपये

Sports News Hindi Cricket News Hindi Shaheen Afridi Babar azam pakistan team cricket PAKISTAN TEAM PAK vs SA
Advertisment