/newsnation/media/media_files/2025/10/20/parvez-rasool-has-announced-his-retirement-2025-10-20-15-52-55.jpg)
36 साल की उम्र में भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, 2014 में किया था डेब्यू Photograph: (Source - Google/Internet)
Parvez Rasool Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम अभी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है , जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इसी दौरान भारत के लिए साल 2014 में पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाले परवेज रसूल ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. आज यानि 20 अक्टूबर को उन्होंने घोषणा करते हुए क्रिकेट के सभी प्रारूप से विदाई लेने की घोषणा कर दी है. 36 वर्षीय यह ऑलराउंडर जम्मू कश्मीर से टीम इंडिया में एंट्री करने वाला पहला खिलाड़ी था.
36 साल की उम्र में लिया संन्यास
परवेज रसूल जम्मू कश्मीर की ओर से टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले खिलाड़ी थे. उन्हें घाटी में युवाओं के लिए प्रेरणा के रूप में देखे जाने लगा था. साल 2012-13 में उन्होंने एक सीजन में 594 रन बनाने के साथ ही 33 विकेट भी हासिल किए. इसके बाद उन्हें आईपीएल फ्रेंचाईजी पुणे वॉरियर्स इंडिया, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से खेलने का मौका मिला. यहीं से उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे भी खुल गए. सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की जानकारी उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से साझा की.
पहले ही वनडे में हुआ विवाद
साल 2017 में परवेज रसूल ने पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 2 विकेट हासिल किए. हालांकि मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान के दौरान उन्हें च्विंगगम चबाते हुए देखा गया. जिस पर लोगों ने आक्रोश जाहिर किया, सोशल मीडिया से लेकर तमाम जगह उनकी जमकर आलोचना भी हुई. इसके बाद से उन्हें दोबारा कभी टीम इंडिया की जर्सी में नहीं देखा गया.
परवेज रसूल का करियर
भारत के लिए भले ही परवेज रसूल का करियर सिर्फ 2 मैच और 3 विकेट में सिमट कर रह गया. लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका दबदबा देखने को मिलता था. फर्स्ट क्लास के 95 मैच की 161 पारियों में उन्होंने 38 की औसत से 5648 रन बनाने के साथ ही 352 विकेट भी झटके. लिस्ट-ए के 164 मुकाबलों मे उनके नाम 3982 रन और 221 विकेट हैं. आईपीएल के 11 मैचों में उन्होंने 4 विकेट हासिल किए और 17 रन बनाए.
यह भी पढ़ें - Women World Cup 2025: हार की हैट्रिक से मुश्किल में आई टीम इंडिया, इन 3 टीमों का सेमीफाइनल जाना पक्का
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: क्या भारत के साथ हुई चीटिंग? टीम इंडिया ने बनाए 136 रन, फिर ऑस्ट्रेलिया को क्यों मिला 131 का लक्ष्य
यह भी पढ़ें - 'मेरी ही गलती थी', स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड से मिली हार का खुद को ठहराया हार का जिम्मेदार