Women World Cup 2025: हार की हैट्रिक से मुश्किल में आई टीम इंडिया, इन 3 टीमों का सेमीफाइनल जाना पक्का

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 5 में से 3 मैच गंवा दिए हैं. दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा.

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 5 में से 3 मैच गंवा दिए हैं. दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा.

author-image
Mohit Kumar
New Update
Women World Cup 2025: हार की हैट्रिक से मुश्किल में आई टीम इंडिया, इन 3 टीमों का सेमीफाइनल जाना पक्का

Women World Cup 2025: हार की हैट्रिक से मुश्किल में आई टीम इंडिया, इन 3 टीमों का सेमीफाइनल जाना पक्का Photograph: (Source - Google/Internet)

IND W vs ENG W: महिला विश्वकप 2025 में टीम इंडिया को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. बीते रविवार यानि 19 अक्टूबर को इंदौर में इंग्लैंड और भारत की भिड़ंत हुई. इंग्लिश टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 288 रन बनाए थे. टीम इंडिया इसका जवाब देते हुए निर्धारित 50 ओवर खेलने के बावजूद 6 विकेट के नुकसान पर 284 रन ही बना पाई. इस हार के बाद अब मेजबानों के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है. 

Advertisment

भारतीय टीम के लिए राह हुई मुश्किल 

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 5 में से 3 मैच गंवा दिए हैं. दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब 4 अंक के साथ भारतीय टीम चौथे स्थान पर काबिज है. सेमीफाइनल में जाने के लिए अब अगले दोनों मैच जीतने होंगे. जिसमें न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश से भिड़ंत होने वाली है. न्यूज़ीलैंड के खाते में भी 4 ही अंक है लेकिन भारत का नेट रनरेट 0.526 का है तो कीवी टीम -0.245 के नेट रनरेट के साथ चौथे स्थान पर है. 

इन 3 टीमों की सेमीफाइनल में एंट्री पक्की 

टीम इंडिया की हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के नाम 5 मुकाबलों में 4 जीत है, 9 अंक और 1.818 के नेट रनरेट के साथ पहले स्थान पर काबिज है. इंग्लैंड ने भी 5 में से 4 मैच जीते हैं. 1.490 का नेट रनरेट होने की वजह से उन्हें दूसरे स्थान पर रहना पड़ा है. दक्षिण अफ्रीका के खाते में 8 अंक है, उनका नेट रनरेट मौजूदा टॉप-4 में सबसे कम है.

रोमांचक मुकाबले में भारत की हार 

बात की जाए मैच कि तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए थे. हीदर नाइट ने 91 गेंदों में 109 रन की शानदार पारी खेली. जिसमें 15 चौके और 1 छक्का शामिल था. 289 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 94 गेंदों में 88 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 70 गेंदों में 70 रन की पारी खेली. लेकिन उनका यह प्रयास टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था. आखिरी 2 ओवर में 23 रन की जरूरत थी, टीम इंडिया सिर्फ 19 ही बना पाई.

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: सिराज है या सुपरमैन, छलांग लगाकर SIX जा रही गेंद को रोका, ऑस्ट्रेलिया से छीने 5 रन

यह भी पढ़ें - IND W vs ENG W: हीदर नाइट ने शतक जड़कर भारतीय गेंदबाजी की लगाई क्लास, इंग्लैंड ने बनाए 288 रन

यह भी पढ़ें - "हम मैच में पिछड़ते गए", ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ODI में क्यों हार गई टीम इंडिया? शुभमन गिल ने बताई वजह

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi Womens ODI World Cup 2025 ICC Womens Cricket World Cup 2025 ICC World Cup 2025 ICC Women's World Cup 2025
Advertisment