IND W vs ENG W: हीदर नाइट ने शतक जड़कर भारतीय गेंदबाजी की लगाई क्लास, इंग्लैंड ने बनाए 288 रन

IND W vs ENG W: भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 288 रन बना डाले हैं. जिसमें हीदर नाइट ने 109 रन बनाकर सबसे बड़ा योगदान दिया है.

IND W vs ENG W: भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 288 रन बना डाले हैं. जिसमें हीदर नाइट ने 109 रन बनाकर सबसे बड़ा योगदान दिया है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
हीदर नाइट ने शतक जड़कर भारतीय गेंदबाजी की लगाई क्लास

हीदर नाइट ने शतक जड़कर भारतीय गेंदबाजी की लगाई क्लास Photograph: (Source - BCCI/Google)

Women World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 में आज यानि 19 अक्टूबर को टीम इंडिया अपना 5वां मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही है. इंदौर में दोनों टीमों के बीच खेल जारी है. अब तक 4 में से 2 मैच हार चुकी मेजबान टीम के लिए हर हाल में जीत दर्ज करना जरूरी है. लेकिन यह इतना आसान नहीं होने वाला है. क्योंकि इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 288 रन बना डाले हैं. जिसमें हीदर नाइट ने 109 रन बनाकर सबसे बड़ा योगदान दिया है.

Advertisment

हीदर नाइट ने जड़ा शतक 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी इंग्लैंड टीम ने मजबूत शुरुआत की. एमी जोन्स और टेमी बेमॉन्ट ने पहले विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की. जिसमें से जोन्स ने 68 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 56 रन बनाए. लेकिन असली खेल तो पहला विकेट गिरने के बाद शुरू हुआ जब हीदर नाइट बल्लेबाजी करने के लिए आईं. उन्होंने महज 91 गेंदों में 109 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनके बल्ले से 15 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. 

45वें ओवर में आउट हुईं हीदर नाइट 

98 के स्कोर पर इंग्लैंड ने एमी जोन्स को खो दिया गया था , ऐसे में लग रहा था कि टीम इंडिया मुकाबले में वापसी कर सकती है. लेकिन हीदर नाइट के इरादे कुछ और ही थे. उन्होंने नैट सीवर ब्रन्ट के साथ मिलकर 113 रन की साझेदारी की. यह जोड़ी स्कोर को 211 तक ले गई. नाइट की पारी की कुशलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोई भी गेंदबाज उन्हें परेशान नहीं कर पाया. ऐसे में 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर अतिरिक्त रन चुराने की फिराक में उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा. 

दीप्ति शर्मा ने लिए 3 विकेट 

भारतीय तेज गेंदबाजी क्रम इंग्लैंड के खिलाफ बेरंग नजर आया. रेणुका सिंह ठाकुर और क्रांति गौड़ ने 8 ओवर की गेंदबाजी में एक भी विकेट हासिल नहीं किया. दीप्ति शर्मा ने 9 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट लिए, उनका साथ देते हुए श्री चरनी ने 9 ओवर में 57 रन खर्च कर 2 सफलताएं हासिल की. 

यह भी पढ़ें - IND vs AUS 1st ODI: मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा को डाली 176 KMPH की गेंद? पर्थ में आखिर ये क्या हो गया

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: क्या भारत के साथ हुई चीटिंग? टीम इंडिया ने बनाए 136 रन, फिर ऑस्ट्रेलिया को क्यों मिला 131 का लक्ष्य

यह भी पढ़ें - "हम मैच में पिछड़ते गए", ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ODI में क्यों हार गई टीम इंडिया? शुभमन गिल ने बताई वजह

Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi ind-vs-eng cricket news hindi today Heather Knight ICC Women's World Cup 2025 ICC Womens Cricket World Cup 2025 ICC World Cup 2025
Advertisment