/newsnation/media/media_files/2025/09/04/pakistan-cricket-team-2025-09-04-23-51-11.jpg)
Pakistan Cricket Team Photograph: (Social Media)
PAK vs UAE: पाकिस्तान ने ट्रॉई सीरीज के 5वें टी20 मैच में यूएई को 31 रनों से हराया है. पाकिस्तान के दिए 172 रनों के लक्ष्य के जवाब में UAE की टीम 7 विकेट पर 141 रन ही बना सकी. UAE के लिए अलीशान शराफू ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद बल्लेबाजों पर कहर बनके टूटे और 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज को 1-1 सफलता मिली.
UAE ने की थी ठीक-ठाक शुरुआत
172 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की अच्छी रही. कप्तान मुहम्मद वसीम और आसिफ खान के बीच पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद मुहम्मद वसीम को अपरार अहमद ने पवेलियन भेजा. वसीम 19 गेंद पर 19 रन बनाए. इसके बाद एथन डिसूजा 15 गेंद पर सिर्फ 9 रन बनाकर मोहम्मद नवाज का शिकार बने.
मीडिल ऑर्डर में लड़खड़ाई UAE की टीम
इसके बाद अबरार अहमद ने एक ही ओवर में UAE को 2 झटके दिए. पहले उन्होंने आसिफ खान को चलता किया. आसिफ खान 5 गेंद पर 4 रन बनाए. इसके बाद राहुल चोपड़ा को पवेलियन का रास्ता दिखाया. राहुल बिना खाला खोले आउट हो गए. इसके बाद UAE को पांचवा झटका भी अबरार ने दिए. उन्होंने 3 रन के निजी स्कोर पर हर्षित कौशिक को चलता किया. यूएई के लिए आखिरी में अलीशान शराफू ने 51 गेंदों पर 68 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
ऐसी रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन फखर जमान (Fakhar Zaman) ने बनाए. फखर जमान ने 44 गेंदों पर 77 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए. जबकि मोहम्मद नवाज ने 27 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल है. वहीं यूएई के लिए हैदर अली ने 2 विकेट चटकाए. जबकि जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद रोहिद और श्रुव पाराशर को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: ENG vs SA: साउथ अफ्रीका ने लॉड्स में रचा इतिहास, ध्वस्त किया भारत का 23 साल पुराना रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: सूर्या इस बार एशिया कप में रचेंगे इतिहास? ऐसा हुआ तो बनेंगे पहले भारतीय कप्तान
यह भी पढ़ें:Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के शोर के बीच कहीं ये टीम ना मार ले बाजी, खतरनाक फॉर्म में है टीम का खिलाड़ी