/newsnation/media/media_files/2025/09/03/pakistan-cricket-team-2025-09-03-18-36-26.jpg)
Pakistan Cricket Team Photograph: (Social Media)
Pakistan vs UAE: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच टी20 ट्राई सीरीज खेली जा रही है. यह सीरीज यूएई में ही खेली जा रही है. इस सीरीज के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान के मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज के अलावा गेंदबाज भी अच्छा नहीं कर पाए थे. अब पाकिस्तान की टीम 4 सितंबर को यूएई से भिड़ेगी. इस मैच के लिए पाकिस्तान अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकता है.
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के दोनों ओपनर साहिबजादा फरहान और सैम अयूब का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. साहिबजादा रन बनाए तो अयूब बिना खाता खोले ही आउट हो गए. हालांकि UAE के खिलाफ मैच में भी यहीं ओपनिग करते नजर आ सकते हैं. वहीं तीसरे नंबर पर फखर जमान का खेलना तय है. जबकि चौथे नंबर पर कप्तान सलमान अली आगा खेलते नजर आ सकते हैं.
पाकिस्तान की प्लेइंग 11 से मोहम्मद नवाज का कट सकता है पत्ता
वहीं पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज अब कुछ खास नहीं कर पाए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बल्ले से सिर्फ 12 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी करते हुए 24 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले पाए. ऐसे में उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में नवाज की जगह हुसैन तलक को मौका मिल सकता है.
पाकिस्तान के स्पिनर सूफियान मुकीम भी प्रभावित नहीं कर पाए हैं. ऐसे में उनकी जगह प्लेइंग 11 में अकरार अहमद को मौका मिल सकता है. वहीं तेज गेंदबाज हरिस रऊफ और शाहीन अफरीदी को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा, क्योंकि ये दोनों एशिया कप भी खेलते नजर आएंगे. अफगानिस्तान के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले फहीम अशरफ का प्लेइंग 11 में मौका मिलना तय है.
UAE के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11:
साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमां, सलमान अली आगा (कप्तान), हुसैन तलत, हसन नवाज, मोहम्मद हैरिस (विकेटकीपर), शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, फहीम अशरफ, अबरार अहमद.
यह भी पढ़ें: Asia Cup: एशिया कप में सिर्फ 4 भारतीय कप्तानों ने जड़े हैं शतक, अब क्या सूर्या रचेंगे नया कीर्तिमान?
यह भी पढ़ें: Asia Cup: ये हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय