पाकिस्तान या बांग्लादेश, किसके साथ भारत खेलेगा फाइनल? जानिए क्या कहता है 41 साल का इतिहास

24 सितंबर को बांग्लादेश को मात देकर भारत ने 28 सितंबर को होने वाले निर्णायक मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब उन्हें पाकिस्तान या बांग्लादेश में से किसी एक का इंतजार है

24 सितंबर को बांग्लादेश को मात देकर भारत ने 28 सितंबर को होने वाले निर्णायक मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब उन्हें पाकिस्तान या बांग्लादेश में से किसी एक का इंतजार है

author-image
Mohit Kumar
New Update
किसके साथ फाइनल खेल सकता है भारत ?

किसके साथ फाइनल खेल सकता है भारत Photograph: (Source - Google/Internet)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया की एंट्री हो चुकी है. 24 सितंबर को बांग्लादेश को मात देकर भारत ने 28 सितंबर को होने वाले निर्णायक मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब उन्हें पाकिस्तान या बांग्लादेश में से किसी एक का इंतजार है. क्योंकि अब ये दोनों टीमें 26 सितंबर को एक दूसरे के खिलाफ सुपर-4 का अपना आखिरी मैच खेलने वाली है, यह एक सेमीफाइनल मुकाबला माना जा सकता है क्योंकि जो जीतेगा वह फाइनल खेलेगा. इसी बीच एक रोचक तथ्य सामने आया है जिससे साबित होता है कि बांग्लादेश और भारत के बीच ट्रॉफी के लिए आखिरी भिड़ंत हो सकती है. 

Advertisment

भारत-पाक के बीच कभी नहीं हुआ फाइनल 

साल 1984 से एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है, अबतक कुल 16 संस्करण हो चुके हैं. हैरानी की बात ये है कि अबतक एक भी बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल नहीं हुआ है. टीम इंडिया अबतक कुल 11 बार फाइनल खेल चुकी है जिसमें से 8 बार ट्रॉफी भी उठाई है. तो वहीं पाकिस्तान 5 बार फाइनल खेला है जिसमें से 2 बार चैंपियन बना है. इन सबके बीच एक भी बार भारत और पाकिस्तान का फाइनल नहीं हुआ है. 

2 बार भारत-बांग्लादेश फाइनल में भिड़े 

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच एशिया कप के 2 फाइनल हो चुके हैं और दोनों ही भारत ने बाजी मारी है. सबसे पहले दोनों साल 2016 में निर्णायक मैच में भिड़े थे इसके बाद साल 2018 में भिड़ंत हुई थी. दोनों ही बार टीम इंडिया ही चैंपियन बनकर सामने आई. अब अगर इस समीकरण को देखें तो भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला होना मुश्किल है, लेकिन यह अतीत की बात है क्रिकेट वैसे भी अनिश्चिताओं का खेल है. 

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड 

हेड टू हेड रिकॉर्ड में सीधे तौर से पाकिस्तान बांग्लादेश से आगे है. दोनों टीमें टी20 इंटरनेशनल में 25 बार एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं. जिसमें से पाकिस्तान ने 20 मैचों में जीत हासिल की है जबकि बांग्लादेश 5 बार ही जीत पाया है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि बांग्लादेश की इन 5 जीत में से 2 आखिरी 6 मुकाबलों में आई है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कल कौन बाजी मार पाता है.  

यह भी पढ़ें - BCCI ने किया ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ टीम का ऐलान, श्रेयस अय्यर को बनाया कप्तान

यह भी पढ़ें - Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने लगाया ऐसा विशाल छक्का, मैदान के बाहर चली गई गेंद, वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़ें - "हमें उससे बहुत उम्मीदें थी", करुण नायर को टेस्ट टीम से क्यों किया गया बाहर, अजीत अगरकर ने बताई वजह

Sports News Hindi Cricket News Hindi IND vs BAN IND vs PAK Asia Cup 2025
Advertisment