/newsnation/media/media_files/2025/09/25/vaibhav-suryavanshi-2025-09-25-14-48-33.jpg)
Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने लगाया ऐसा विशाल छक्का, मैदान के बाहर चली गई गेंद, वीडियो हुआ वायरल Photograph: (X)
Vaibhav Suryavanshi: ऑस्ट्रेलिया में इस समय भारत के 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की तूती बोल रही है. बिहार के लाल ने यूथ वनडे सीरीज के दौरान धमाल मचा दिया है. पहले दो मैचों के दौरान इंडिया अंडर-19 के स्टार क्रिकेटर का बल्ला जमकर बोला.
बीते 24 सितंबर को हुए दूसरे मैच के दौरान वैभव ने 70 रनों की लाजवाब पारी खेली. इस दौरान युवा खिलाड़ी ने फाइन लेग की तरफ एक विशाल छक्का लगाया. गेंद उनके बल्ले से लगकर ग्राउंड के बाहर चली गई. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
वैभव सूर्यवंशी ने बॉल मैदान के बाहर भेजी
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक एकदिवसीय मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. लेफ्ट हैंड बैटर ने 68 गेंदों पर ताबड़तोड़ 70 रन जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 102.94 का रहा. अपनी पारी में वैभव ने 5 चौके व 6 छक्के लगाए. एक छक्का मैदान के बाहर चला गया. ये वाकया 13वें ओवर के दौरान हुआ. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जॉन जेम्स गेंदबाजी कर रहे थे.
क्रीज पर वैभव सूर्यवंशी मौजूद थे. राइट आर्म पेसर ने ओवर की चौथी गेंद शॉर्ट पिच डाली. इसपर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने फाइन लेग की दिशा में पूरी ताकत से शॉट खेला. ये शॉट काफी ऊंचा था. बॉल उनके बैट से छूटते ही सीधी ग्राउंड से बाहर चली गई.
ये भी पढ़ें: 'बैटिंग करते समय ज्यादा नहीं सोचता', अभिषेक शर्मा ने बताया अपनी सफलता का राज, मैच के बाद दिया ये बयान
अपनी टीम को दिलाई धमाकेदार जीत
वैभव सूर्यवंशी की बैटिंग के दम पर इंडिया अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पहले खेलते हुए 300 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने आई कंगारू टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. 47.2 ओवर में 249 रन बनाकर मेहमान टीम ये मुकाबला 51 रनों से हार गई. जीत की बदौलत भारतीय जूनियर टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला को 2-0 से जीत लिया. दोनों टीमें 26 सितंबर को सीरीज का अंतिम मुकाबला खेलने उतरेगी.
यहां देख सकते हैं वीडियो
The 14-year-old prodigy Vaibhav Suryavanshi has gone big again for India's U19 side 🔥
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 24, 2025
Highlights: https://t.co/P8GbStFmN7pic.twitter.com/1LIgwNI9mH
ये भी पढ़ें: Karun Nair: करुण नायर का करियर खत्म? 8 साल बाद की वापसी, अब वेस्टइंडीज सीरीज से हुए ड्रॉप