PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद खराब है पाकिस्तान का रिकॉर्ड, सभी मैचों में मिली है शिकस्त

PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी. दोनों टीमें कराची के नेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.

PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी. दोनों टीमें कराची के नेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
PAK vs NZ Champions Trophy 2025

PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद खराब है पाकिस्तान का रिकॉर्ड (Social Media)

PAK vs NZ Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बुधवार (19 फरवरी) से आगाज हो रहा है. टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें कराची के नेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराना पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में एक बार भी पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा नहीं पाई है.

Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को कभी नहीं हरा सकती पाकिस्तान

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं. इन तीनों ही मैचों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है. चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार साल 2000 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई थी. तब नैरोबी में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था.

2009 में आखिरी बार हुई थी PAK vs NZ की भिड़ंत

इसके बाद साल 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मोहली में मुकाबला खेला गया. इस मैच को न्यूजीलैंड की टीम ने 51 रनों से जीत हासिल की थी. वहीं आखिरी बार 2009 में दोनों टीमें आमने-सामने थी. दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का स्क्वॉड:

न्यूजीलैंड का स्क्वाड : मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जैकब डफी, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, काइल जैमीसन.'

पाकिस्तान का स्क्वाड: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, कामरान गुलाम, तैयब ताहिर, सलमान अली आगा, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मुहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ.

यह भी पढ़ें:  IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ ODI में बतौर कप्तान सिर्फ रोहित शर्मा ने किया है ये कारनामा, धोनी-कोहली रह गए पीछे

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: जिस गेंदबाज को खरीदकर पंजाब किंग्स हुई थी बेहद खुश, वो चैंपियंस ट्रॉफी से हो गया बाहर, अब आईपीएल खेलना मुश्किल!

यह भी पढ़ें:  IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ रोहित शर्मा ने किया है ये कारनामा, इस बार दुबई में मचा सकते हैं धमाल

PAKISTAN CRICKET TEAM Champions Trophy 2025 PAK Vs NZ New Zealand Cricket Team
      
Advertisment