IPL 2025: जिस गेंदबाज को खरीदकर पंजाब किंग्स हुई थी बेहद खुश, वो चैंपियंस ट्रॉफी से हो गया बाहर, अब आईपीएल खेलना मुश्किल!

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ठीक होगी, लेकिन इससे पहले कई बड़े खिलाड़ियों इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद आईपीएल टीमों की टेंशन बढ़ गई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Lockie Ferguson

IPL 2025: जिस गेंदबाज को खरीदकर पंजाब किंग्स हुई थी बेहद खुश वो चैंपियंस ट्रॉफी से हो गया बाहर (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. उससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. इसी बीच कई बड़े खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. जिसके बाद आईपीएल टीमों की भी टेंशन बढ़ गई है. इन टीमों में अब पंजाब किंग्स भी शामिल हो गई है. PBKS का स्टार तेज गेंदबाज आईपीएल 2025 से भी बाहर हो सकता है. ये कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) हैं.

Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए लॉकी फर्ग्यूसन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं. लॉकी फर्ग्यूसन का बाहर होना न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका है. लॉकी फर्ग्यूसन अपनी स्पीड और विकेट निकालने में माहिर हैं. ऐसे में उनके बाहर होने से न्यूजीलैंज को उनकी कमी खलेगी. वहीं लॉकी फर्ग्यूसन की आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स की टेंशन भी बढ़ गई है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ठीक बाद IPL 2025 का आगाज होगा. ऐसे में फर्ग्यूसन तब तक फिट हो जाएंगे अभी कहा नहीं जा सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि वो आईपीएल 2025 से भी बाहर हो जाएं. 

लॉकी फर्ग्यूसन IPL 2025 से हो सकते हैं बाहर

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने लॉकी फर्ग्यूसन को 2 करोड़ रुपये में खरीदा. फर्ग्यूसन के आने से पंजाब किंग्स की गेंदबाजी डिपार्टमेंट काफी मजबूत हो गया है. वो अर्शदीप सिंह के साथ मिलकर के पंजाब के लिए शुरुआती विकेट निकालकर टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं. फर्ग्यूसन के पास काफी अनुभव है और वो एक मैच वि‍निंग गेंदबाज हैं. ऐसे में अगर वो आईपीएल 2025 से बाहर हो जाते हैं तो ये पंजाब किंग्स के लिए बड़ा झटका होगा.

IPL 2024 में RCB के लिए खेले थे लॉकी फर्ग्यूसन

IPL 2024 में लॉकी फर्ग्यूसन RCB के लिए खेले थे. आरसीबी की ओर से खेलते हुए उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्होंने RCB को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. लॉकी फर्ग्यूसन ने पिछले सीजन के 7 मैचों में खेलते हुए कुल 9 विकेट चटकाए थे. अब देखना वाली बात है कि IPL 2025 में वो फिट होकर पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें:  IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ रोहित-विराट ने बराबर जड़े हैं फिफ्टी, शतक में ये हैं आगे

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy 2025: दुबई में इन भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों का है जलवा, कई तो अभी भी हैं टीम का हिस्सा

IPL 2025 ipl-news-in-hindi punjab-kings Lockie Ferguson
      
Advertisment