IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ ODI में बतौर कप्तान सिर्फ रोहित शर्मा ने किया है ये कारनामा, धोनी-कोहली रह गए पीछे

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान का मैच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर सबकी नजरें रहने वाली हैं.

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान का मैच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर सबकी नजरें रहने वाली हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs PAK ODI Records

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ ODI में बतौर कप्तान सिर्फ रोहित शर्मा ने किया है ये कारनामा (Social Media)

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ChampionsTrophy 2025) का 19 फरवरी से आगाज हो रहा है. टूर्नामेंट का पहला मैच मेबजान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं 20 फरवरी को भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जिसका इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को है. वहीं टीम इंडिया और फैंस चाहेंगे कि रोहित एक अच्छी पारी खेलें. ऐसे में रोहित शर्मा के वनडे में कई रिकॉर्ड है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ बतौर कप्तान रोहित ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो कोहली अपने नाम नहीं कर सके.

Advertisment

बतौर कप्तान वनडे में रोहित शर्मा ने जड़े हैं पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के

बता दें कि बतौर कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान एमएस धोनी का ये रिकॉर्ड तोड़ा था. एमएस धोनी ने बतौर कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ 15 छक्के लगाए हैं. वहीं रोहित शर्मा उनसे ज्यादा छक्के लगा चुके हैं. इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 10 छक्के लगाए हैं. सौरव गांगुली 7 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 छक्के लगाए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में 10 मैचों की 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 481 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा रोहित ने 51 चौके और 8 छक्के लगाए हैं. अब रोहित दुबई के मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने उतरेंगे, जहां वनडे में उनका शानदार रिकॉर्ड है. इस टूर्नामेंट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर फैंस की नजरें रहने वाली है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: जिस गेंदबाज को खरीदकर पंजाब किंग्स हुई थी बेहद खुश, वो चैंपियंस ट्रॉफी से हो गया बाहर, अब आईपीएल खेलना मुश्किल!

यह भी पढ़ें:  IND vs BAN: मोहम्मद शमी से ज्यादा तो इस दिग्गज बल्लेबाज ने लिए हैं बांग्लादेश के खिलाफ ODI में सबसे ज्यादा विकेट

यह भी पढ़ें:  IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ रोहित-विराट ने बराबर जड़े हैं फिफ्टी, शतक में ये हैं आगे

India vs Pakistan IND vs PAK Rohit Sharma IND vs PAK ODI Records
      
Advertisment